मोबाइल नेटवर्क नहीं मिला तो 50 फुट ऊंचे झूले पर जा बैठे CM शिवराज के मंत्री, देखिए वीडियो
ब्रजेंद्र मूंगावली विधानसभा के विधायक हैं। क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की बहुत दिक्कत हो रही है। यहीं कारण है कि मंत्री रोजाना 2 घंटे 50 फीट ऊंचे झूले पर बिताते हैं, ताकि वो लोगों की परेशानियों को सुनकर उन्हे सुलझा सकें।

MP की अजब तस्वीर सामने आई है। जनसमस्याएं हल करवाने के लिए शिवराज सरकार के मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव को मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के चलते 50 फुट ऊंचे झूले का सहारा लेना पड़ रहा है। बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत के कारण हमें फोन पर बात करने के लिए झूला झूलना पड़ता है।
ब्रजेंद्र सिंह यादव मूंगावली विधानसभा के विधायक हैं और राज्य के मंत्री भी। उन्होंने जनसेवा की एक नई मिसाल पेश की है। प्रदेश सरकार के ये मंत्री आजकल सिर्फ इसलिए 2 घंटे जमीन से 50 फुट ऊपर बिता रहे हैं, क्योंकि क्षेत्र की जनता बेहद परेशान हैं और क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की बहुत दिक्कत हो रही है। यहीं कारण है कि मंत्री रोजाना 2 घंटे 50 फुट ऊंचे झूले पर बिताते हैं, ताकि वो लोगों की परेशानियों को सुनकर उन्हे सुलझा सकें।
अजब MP की गजब तस्वीर
जनसमस्याएं हल करवाने शिवराज सरकार के मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव को मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के चलते लेना पड़ रहा 50 फीट ऊंचे झूले का सहारा#MadhyaPradesh @JournalistVipin pic.twitter.com/8We6b13YsD
— News24 (@news24tvchannel) February 21, 2021
शिवराज सरकार के मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव बोले,
मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत के कारण हमें फोन पर बात करने के लिए झूला झूलना पड़ता है #MadhyaPradesh @JournalistVipin pic.twitter.com/k7K9TadvxF
— News24 (@news24tvchannel) February 21, 2021
बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि उनके गांव सुरेल के पास धार्मिक क्षेत्र आम खो में एक कथा का आयोजन किया गया था। इस कथा में वह खुद यजमान हैं। इस वजह से उनको 9 दिन यहीं रुकना पड़ रहा है। लेकिन गांव में उनको मोबाइल के सिगनल ही नहीं मिल रहे।
जनता की समस्या का समाधान करने के लिए ऐसी स्थिति में मंत्री मोबाइल पर बात करने के लिए पास में लगे एक झूले पर चढ़ते हैं, जिसकी ऊंचाई करीब 50 फुट है। इसी पर बैठकर वह मोबाइल से लोगों और अधिकारियों से बात करते हैं। उनका कहना है कि वह जान को जोखिम में डालकर लोगों का काम कर रहे हैं।
मंत्री जी के इस करतब पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने विचार रखे। एक यूजर का कहना था कि जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को सुनकर उनको सुलझाना एक अच्छे नेता की पहचान है और ऐसा ही ब्रजेंद्र सिंह यादव भी कर रहे हैं। लेकिन चुनाव के समय विकास के वादों को गिनाने वाले जनप्रतिनिधियो के लिए एक बड़ा सवाल भी है कि आखिर क्यों सहज तरीके से मिलने वाला मोबाइल सिगनल उस क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पा रहा है।