scorecardresearch

सीजेआई चंद्रचूड़ ने खारिज की SCBA की वकीलों के चैंबर्स से जुड़ी याचिका

सीजेआई की अगुवाई वाली स्पेशल बेंच ने SCBA की याचिका को खारिज कर दिया था लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस मामले में चर्चा का विकल्प खुला रखा है। स्पेशल बेंच के इस फैसले के तहत ही विकास सिंह ने सीजेआई को चिट्ठी लिख समय मांगा है।

DY Chandrachud, 50th CJI, Bombay
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़। (एक्सप्रेस Illustration सुवाजित डे)

ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम बार एसोसिएशन (SCBA) के प्रधान विकास सिंह के बीच एक याच‍िका पर सुनवाई को लेकर कोर्ट में माहौल थोड़ा गरम हो गया था। इसके ल‍िए सीजेआई से माफी मांगने पर सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और नीरज किशन कौल के खिलाफ SCBA ने प्रस्ताव पास कर एक्शन की तैयारी भी कर ली थी। यह याच‍िका वकीलों के चैंबर्स से जुड़ी थी।

बाद में सीजेआई ने सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच बनाई। स्पेशल बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया। इसमें वकीलों के चेंबर बनाने के लिए जमीन अलाट करने की मांग की गई थी।

अब सीजेआई को चिट्ठी लिख अनुरोध किया गया है कि SCBA की एग्जीक्यूटिव कमेटी को अपनी बात रखने के लिए समय दिया जाए। वो वकीलों के चेंबर के मसले पर बात करना चाहते हैं। (मामला क्‍या है, व‍िस्‍तार से समझने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें)

इस चिट्ठी में जो प्वाइंट उठाए गए हैं, उनमें 1.33 एकड़ जमीन पर चेंबर्स बनाने का काम तुरंत शुरू करने की बात है। कोर्ट नंबर 12 के बिलकुल सामने मौजूद अनेक्सी बिल्डिंग में SCBA के प्रधान, सचिव के दफ्तर बनाने के साथ एग्जीक्यूटिव कमेटी के लिए दफ्तर बनाने की बात इसमें कही गई है। इसके साथ महिला वकीलों के लिए बार रूम, लाईब्रेरी और अच्छा भोजन कक्ष बनाने की मांग चिट्ठी में शामिल है।

चिट्ठी के मुताबिक ये जगह फिलहाल खाली है। सीजेआई से बात करके बार अपनी मांग पर उनके सामने रखना चाहती है।

याचिका खारिज करने के बाद भी सीजेआई ने प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का विकल्प खुला रखा

SCBA की मांग है कि डी और ई जैसे बड़े ब्लाकों में क्यूबिकल रूम बनाए जाए। क्रेच के लिए भी बड़ी जगह की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को पदोन्नत करके दूसरे हाईकोर्ट्स में भेजने की बात भी चिट्ठी में है। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के जल्दी और रेगुलर डेजिगनेशन दिया जाए।

गौरतलब है कि सीजेआई की अगुवाई वाली स्पेशल बेंच ने SCBA की याचिका को खारिज कर दिया था लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस मामले में चर्चा का विकल्प खुला रखा है। स्पेशल बेंच के इस फैसले के तहत ही विकास सिंह ने सीजेआई को चिट्ठी लिख समय मांगा है।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 16:31 IST
अपडेट