scorecardresearch

Kashmir: भाई की बरसी पर घर आया था जवान, हार्ट अटैक से मौत, मुस्लिम पड़ोसियों ने अंतिम संस्कार में की मदद

CISF Jawan बलबीर सिंह का परिवार हिंदू राजपूत जाति से संबंध रखता है। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके तमाम मुस्लिम दोस्त व स्थानीय लोग उनके अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे गए।

Kashmir, Kashmir News, Kulgam Kashmir
Kulgam में मुस्लिम पड़ोसी CISF जवान के अंतिम संस्कार के लिए आगे आए (Twitter/Mushtaq53561689)

CISF Jawan Dies: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सामाजिक सौहार्द की अनोखी मिसाल सामने आई है। कुलगाम के एक गांव में रहने वाले हिंदू परिवार के यहां गमी में मुस्लिम पड़ोसी मदद के लिए आगे आए। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक बलबीर सिंह (55) CISF के कर्मचारी थे, गुरुवार को उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

बलबीर सिंह का परिवार साउथ कश्मीर के कुलगाम के करकन में रहने वाला एकमात्र हिंदू परिवार है। वह छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। उनके पड़ोसियों ने बताया कि बलबीर सिंह की पोस्टिंग अमृतसर में थी। उन्होंने अपने भाई की बरसी के लिए छुट्टी ली हुई थी। उनके भाई को पिछले साल आतंकवादियों मार दिया था।

गांव का एकमात्र हिंदू राजपूत परिवार

गांव के लोगों ने बताया कि बलबीर सिंह का परिवार हिंदू राजपूत जाति से संबंध रखता है। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके तमाम मुस्लिम दोस्त व स्थानीय लोग उनके अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे गए। मुस्लिम लोगों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया और अंतिम विदाई के लिए लकड़ियों का इंतजाम भी किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर CISF की एक टीम ने भी अपने साथी को विदाई दी। बलबीर सिंह के भाई सतीश कुमार सिंह को पिछले साल 13 अप्रैल को आतंकियों ने मार दिया था।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 17:21 IST
अपडेट