मुस्लिमों को हर शुक्रवार सुअर का मांस खाने को मजबूर कर रहा चीन- दीपक चौरसिया का ट्वीट, ट्रोल
इस्लाम में सुअर के मांस को हराम माना जाता है।

मुस्लिमों को लेकर चीन पर हिंदी न्यूज चैनल News Nation के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने बड़ा दावा किया है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि वहां पर मुसलमानों को हर जुमे (शुक्रवार) पर सुअर का मांस खाने को मजबूर किया जा रहा है।
उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट भी किया। लिखा, “चीन ने पार की प्रताड़ना की इन्तेहां! कैंपों में उइगर मुसलमानों को जबरदस्ती खिला रहा है सुअर का मांस। मुस्लिमों को हर शुक्रवार को सुअर का मांस खाने को मजबूर कर रहा है।”
बता दें कि इस्लाम में सुअर के मांस को हराम माना जाता है। बहरहाल, चौरसिया अपने इसी ट्वीट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए और जमकर ट्रोल किए गए।
चीन ने पार की प्रताड़ना की इन्तेहां! कैंपों में उइगर मुसलमानों को जबरदस्ती खिला रहा है सूअर का मांस। मुस्लिमों को हर शुक्रवार को सूअर का मांस खाने को मजबूर कर रहा है।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) December 4, 2020
@WasimAkramTyagi नाम के यूजर ने लिखा, “मैं नहीं मानता। सुअर तो तुम हो फिर कैसे वहां मांस परोस दिया गया।”
@batham_amar ने कहा, “चीन से बहुत से मुसलमान भारत जमात में शामिल होने आते है…अगर ऐसी कोई बात होती तो भारत के मुसलमान उनके समर्थन में कुछ विरोध प्रदर्शन अवश्य करते…आपकी बात सत्यता से परे है, जिसमें राजनीति की गंध आ रही है। सत्य ही सृष्टि का आधार है।”

fake फेक pic.twitter.com/YyBxqED5t8
— Hafiz Khan (@HafizKh05329340) December 4, 2020
@Gobhiji3 ने लिखा, “कव्वा खुद खाकर चेक कर के आया है।” @naushadshallu नाम के हैंडल से कहा गया- दिन-रात अपने देश के मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलने वाले सुअर आज चीनी मुसलमानों के प्रति झूठी हमदर्दी दिखाकर क्या साबित करना चाहता है।
Shukar hai tujhe muslman ki bhi chinta hui
Barna tere Chanel par muslman pakistani
Sikh Khalistani
Dalit naxalwadi aur maowadiSahi hai to sirf kangana aur aranb
Godi media murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad
— dharmjit24@gmail.com (@dharmjit24) December 4, 2020
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।