Rahul Gandhi: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के 85वें महा अधिवेशन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, ‘मेरी उम्र 52 साल हो गई, लेकिन अब तक मेरे रहने के लिए मकान नहीं है। इसी बात को लेकर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के भाजपा नेता देवदास चतुर्वेदी ने प्रशासन को एक पत्र लिखा है। देवदास ने अपने इस पत्र में राहुल गांधी को सरकारी जमीन आवंटित करने की मांग की है। भाजपा नेता ने लिखा, ‘ऐसा करने से राहुल गांधी जैसे गरीब को पक्का मकान भी मिल जाएगा और राहुल गांधी का सपना भी पूरा हो जाएगा और पीएम मोदी की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास भी पूरा हो जाएगा। प्रशासन को सौंपे गए पत्र की कॉपी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
देवदास चतुर्वेदी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष और नवागढ़ जिले के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। देवदास ने प्रशासन को दिए गए पत्र में लिखा, ‘ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल का छत्तीसगढ़ प्रवास 24, 25 और 26 फरवरी को हुआ था। जहां उन्होंने अपने संबोधन में अपनी उम्र को 52 साल बताया था। साथ ही कहा था कि अभी तक उनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है। जहां वो रहे सकें।
‘राहुल गांधी के पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हो सकेगा’
पत्र में लिखा गया, ‘इसलिए मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र अंर्तगत शासकीय भूमि सम्बलपुर रोड में खसरा 659 नं. है, जिससे उसके नाम पर 250 डीसमील जमीन आबंटित किया जाए। जिससे केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास का लाभ सांसद राहुल गांधी जैसे गरीब को मिल सके और उनके पक्का मकान में रहने का सपना नरेन्द्र मोदी के सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना से पूरा हो सके।’
छत्तीसगढ़ दानवीरों की भूमि है, राहुल जी इसे स्वीकार करें: छत्तीसगढ़ भाजपा
इस पत्र को छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘छत्तीसगढ़ तो दानवीरों की भूमि है और जब श्री @RahulGandhi असहाय होकर कहते हैं कि मेरे पास खुद का घर नहीं है, तो छत्तीसगढ़ की संवेदनशील जनता उन्हें जमीन दान करने आगे आई है। एक अन्य ट्वीट में छत्तीसगढ़ भाजपा ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण की योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ से उनका घर का भी सपना पूरा हो सकता है। राहुल जी इसे स्वीकार करें, बाकी उसके चक्कर में रहेंगे तो वो लबराई ही करेगा, क्योंकि “वो है, तो धोखा है।”
राहुल गांधी बेघर हैं तो पीएम मोदी को एक आवेदन दें: गिरिराज सिंह
इससे पहले 5 मार्च, 2023 को छिंदवाड़ा में केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा था, ‘राहुल गांधी अगर आप बेघर हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक आवेदन दें, मैं प्रधानमंत्री आवास योजना का एक घर दिलवा दूंगा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगर आपके (राहुल गांधी) के नाम मकान नहीं था, मकान लेने की जरूरत थी तो 2004 से आपको लोकसभा की तनख्वाह मिल रही थी, उससे भी नहीं ले सके थे तो दादी जी के इंदिरा आवास योजना के तहत मकान ले लेते वह भी आपने नहीं लिया।