भारत के बिना पूरी दुनिया को कनेक्ट मुश्किल: जकरबर्ग
जकरबर्ग से पहला सवाल पूछा गया कि उन्हें भारत में इतनी दिलचस्पी क्यों है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भारत के बिना पूरी दुनिया को कनेक्ट नहीं किया जा सकता है। भारत एक बड़ा बाजार है। यहां 130 मिलियन यूजर्स

भारत दौरे पर आए फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ताजमहल का दीदार करने के बाद बुधवार को दिल्ली आईआईटी पहुंचे। इस दौरान वह टाउनहॉल में छात्रों से रू-ब-रू हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। जकरबर्ग से पहला सवाल पूछा गया कि उन्हें भारत में इतनी दिलचस्पी क्यों है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भारत के बिना पूरी दुनिया को कनेक्ट नहीं किया जा सकता है। भारत एक बड़ा बाजार है। यहां 130 मिलियन यूजर्स हैं।
फेसबुक के सीईओ को कुछ फनी सवालों का भी सामना करना पड़ा। एक छात्र ने उनसे पूछा कि अगर कोई एलियन आपको सुपरनेचुरल पावर देता है तो आप क्या करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी से आप खुद ही सुपरपावर बन सकते हैं। जकरबर्ग से नेट न्यूट्रैलिटी के बारे में भी सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि हम 100% नेट न्यूट्रैलिटी को सपोर्ट करते हैं।
मोहित नाम के छात्र ने सवाल किया कि आप गरीबी को कैसे खत्म करेंगे? शिक्षा का स्तर कैसे उठाएंगे? इसके उत्तर में जकरबर्ग ने कहा कि हम फेसबुक के जरिये हर व्यक्ति को पावर देने का काम कर रहे हैं। इसकी मदद से एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है। हम 5 साल पहले एक प्रोग्राम ले कर आए थे। इसके जरिये हम कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में एक नया स्कूल मॉडल देने का प्रयास कर रहे हैं।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App