Congress Question on Recession: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर में जी-20 के पहले अवसंरचना कार्य समूह (आईडब्ल्यूजी) की बैठक का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि जून के महीने में देश में मंदी आ सकती है। नारायण राणे ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वैश्विक आर्थिक मंदी से नागरिक प्रभावित न हों। उन्होने महाराष्ट्र के पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए ये आशंका व्यक्त की है।
केंद्रीय मंत्री की इस टिप्पणी पर मंगलवार को कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश से क्या छिपा रहे हैं ?
कांग्रेस ने पूछा “क्या छिपा रही है सरकार”
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वैश्विक मंदी कई देशों में है। केंद्र सरकार की बैठकों में हुई चर्चा से मुझे यही जानकारी मिली है। जून के बाद भारत में मंदी आने की आशंका है। उनके इस बयान पर कांग्रेस की प्रीतिक्रिया भी सामने आई है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर पलटवार करते हुए कहा कि एमएसएमई के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नारायण राणे 6 महीने बाद भारत में मंदी की भविष्यवाणी कर रहे हैं। उन्होंने यह बात पुणे में जी20 सभा में कही है। पीएम और वित्त मंत्री देश से क्या छुपा रहे हैं?
भाजपा के भीतर भी चर्चा का विषय है राणे की टिप्पणी
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाम ना छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की टिप्पणी पार्टी के लिए शर्मनाक है।
कंगाल Pakistan में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं, देखें VIDEO
क्योंकि यह ऐसे वक्त में दी गयी है जब पार्टी बैठक में पार्टी द्वारा पारित सामाजिक-आर्थिक प्रस्ताव ने भारत को “दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था” के रूप में उभरने का जश्न मनाया है। भाजपा नेता ने कहा कि यह बताकर कि कैबिनेट की आर्थिक स्थिति पर चिंता है, राणे ने विपक्ष को सरकार से सवाल करने के लिए एक बड़ा मुद्दा दे दिया है।।