Parliament Budget Session Second Phase: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण (Budget Session Second Phase) आज से शुरू हो रहा है। दूसरे चरण में कई अहम बिल पास किए जा सकते हैं। सत्र के इस चरण में 26 विधेयक राज्यसभा में और 9 विधेयक लोकसभा में पारित होने के लिए लंबित हैं। दूसरी तरफ विपक्ष ने सरकार को अडानी समेत कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर ली है। सदन के दोनों चरणों में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों की आज बैठक होगी।
10 बजे बुलाई बैठक
विपक्षी दलों ने संसद भवन के परिसर में सुबह 10 बजे बैठक बुलाई है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में होने वाली इस बैठक में विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग, अडाणी विवाद, चीन के साथ सीमा गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को संसद में उठाने के लिए सहमति बना सकते हैं। विपक्षी दलों की तरफ से सत्र के दूसरे चरण में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की तरफ से विपक्षी नेताओं पर छापा मारने के मुद्दे को भी उठाने की संभावना है।
संसद में ये बिल हो सकते हैं पास
संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के मुताबिक बजट सत्र में कई बिल को पास किया जा सकता है। इसमें रेलवे, पंचायती राज, पर्यटन, संस्कृति, स्वास्थ्य सहित कई मंत्रालयों से जुड़ी अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के लिए प्रस्तावित अनुदानों की मांगों और उनसे संबंधित विनियोग विधेयक को ‘गिलोटिन’ (बिना चर्चा के) के माध्यम से मंजूरी दी जायेगी।
सूत्रों के मुताबिक सरकार बहुराज्य सहकारी विधेयक पर चर्चा करने वाला सीपी जोशी के नेतृत्व वाला पैनल आगामी सत्र में संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। इस पैनल ने विधेयक पर अपनी चर्चा पूरी कर ली है। इसके अलावा सरकार जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक, 2021 को भी सूचीबद्ध करेगी, जिसकी संसद की एक संयुक्त समिति द्वारा जांच की गई थी। केंद्र सरकार बहुप्रतीक्षित पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल आगामी सत्र में ला सकती है। इस विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जल्द ही मंजूरी दिए जाने की संभावना है।