Indian Railway Budget 2023-24: अगले साल के बजट में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। आने वाले बजट में भारतीय रेलवे के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले बजट में रेलवे के लिए 35 हाइड्रोजन-ईंधन वाली ट्रेनों को शुरू करने का प्लान, 400-500 वंदे भारत ट्रेनें, लगभग 4,000 नए डिजाइन वाले ऑटोमोबाइल कैरियर कोच और करीब 58,000 वैगन शामिल करने का ऐलान किया जा सकता है। इन सभी को अगले तीन सालों में पटरियों पर उतारा जा सकता है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि बजट में भारतीय रेलवे (Indian Railways) को 1.9 लाख करोड़ रुपये फंड के तौर पर दिए जा सकते हैं। इसके जरिए भारत सरकार रेलवे में अपने रोलिंग स्टॉक (ट्रेन, कोच और वैगन) के मॉडर्नाइजेशन, रेलवे ट्रैक्स के सुधार और विद्युतीकरण (electrification) और 2030 तक नेट जीरो कॉर्बन एमिशन (net zero carbon emission) के टारगेट को हासिल करना चाहती है।
सूत्रों ने बताया कि बजट में रोलिंग स्टॉक प्रोग्राम के लिए जो घोषणा होने की उम्मीद है, वह तीन साल में पूरी की जाएगी। इसके लिए करीब 2.7 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जो अभी तक के बजट्स में सबसे ज्यादा होंगे। सूत्रों ने यह भी बताया कि बजट में न्यू ऐज रोलिंग स्टॉक के अलावा 100 विस्टाडोम कोच बनाने का प्लान और प्रीमियर ट्रेनों के 1,000 कोचों का नवीनीकरण (refurbishment) को भी प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा।
500 वंदे भारत पर खर्च होंगे 65 हजार करोड़
उन्होंने बताया कि 500 वंदे भारत ट्रेन के प्रोडक्शन में करीब 65 हजार करोड़ रुपये की खर्च होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि ट्रेन में पैसेंजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखकर रेलवे करीब एक हजार कंपार्टमेंट्स में वॉटर-मिस्ट बेस्ड फायर एक्सटिंग्विशर लगाने की प्लानिंग कर रही है।
हेरिजेट रूट्स पर चलेंगी हाइड्रोजन ट्रेन
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि रेलवे आठ हेरिटेज रूट्स पर हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेनों को शुरू करेगा। इन रूट्स में कालका-शिमला, कांगड़ा वैली, दार्जिलिंग और नीलगिरी रूट्स शामिल हैं। दरअसल रेलवे इन रूट्स को पूरी तरह से ‘ग्रीन’ बनाने के उद्देश्य पर काम कर रहा है। भारतीय रेलवे नॉर्थन रेलवे की वर्कशाप में एक हाइड्रोजन फ्यूल ट्रेन का प्रोटोटाइप बना रही है। इसका टेस्ट रन सोनीपत-जिंद सेक्शन पर किया जाएगा।