Budget 2023 News: बुधवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। बजट में उन्होंने कई लोकलुभावन ऐलान किए। बजट सत्र की शुरुआत में आम आदमी पार्टी और बीआरएस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया था, तभी से यह माना जा रहा था कि बुधवार को संसद में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि बुधवार को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवा बजट भाषण पढ़ रही थीं तो बिना किसी बड़े व्यवधान के विपक्ष के नेताओं ने उन्हें ध्यान से सुना। बजट वाले दिन आमतौर पर ऐसा नहीं देखा जाता है।
वित्त मंत्री के बजट भाषण पढ़ना शुरू किए जाने के पांच मिनट बाद जब कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में प्रवेश किया तो कुछ कांग्रेस सांसदों ने “भारत जोड़ो. भारत जोड़ो” के नारे जरूर लगाए लेकिन इसके अलावा लोकसभा में कुछ देखने को नहीं मिला। यह आमतौर पर बजट दिवस पर सामान्य दृश्य नहीं है।
हालांकि इसबार बजट के दौरान सत्ता-पक्ष और विपक्ष के बीच मेल-मिलाप की भी कमी दिखाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद उन्हें बधाई दी। वित्त मंत्री ने लोकसभा की दूसरी पंक्ति से अपना बजट भाषण पढ़ा। प्रधानमंत्री उन्हें बधाई देने के लिए उनके पास चलकर गए लेकिन वह न विपक्ष की तरफ नहीं गए और न ही उन्होंने किसी से मेल-मिलाप किया।