बंगाल में BJP बनेगा दूसरे नंबर का दल! TMC 43% की पसंद- ABP-C Voter Poll का अनुमान
इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, बंगाल में टीएमसी को 154 से 162 तो बीजेपी के खाते में 98 से 106 सीटें जा सकती हैं। 2016 में हुए चुनाव में टीएमसी ने जीती थीं 203 सीटें, जबकि भाजपा के केवल 3 विधायक ही जीत सके थे।

ABP-C Voter Poll के मुताबिक, इस बार के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 154 से 162 मिल सकती हैं, वहीं बीजेपी के खाते में 98 से 106 सीटें जानें का अनुमान है। कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन को 26 से 34 सीटें मिल सकती है। अन्य के खाते में 2 से छह सीटें जा सकती हैं। सर्वे की मानें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जादू कम तो हुआ है, लेकिन उतना नहीं जितना टीएमसी के बागी और बीजेपी अनुमान लगा रही है। पोल में देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आकलन किया गया। यहां विधानसभा की कुल 824 सीटें हैं।
ओपिनियन पोल का अनुमान है कि इस बार के चुनाव में टीएमसी को 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं। बीजेपी को 37.5 फीसदी तो कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन के खाते में 12 फीसदी वोट जा सकते हैं। अन्य को 7.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं। 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 293 सीटों पर चुनाव लड़ा और 203 पर जीत दर्ज करते हुए राज्य में सरकार बनाई। बीजेपी ने 291 सीटों पर चुनाव लड़ा था। तब उसे महज 3 सीटों पर ही जीत मिल सकी थी।
तमिलनाडु में यूपीए सरकार बनने के आसारः ऐसा पहली बार है जब तमिलनाडु में वर्षों तक राज करने वाले करूणानिधि और अम्मा के नाम से विख्यात जे. जयललिता के बिना विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। यहां कुल 234 सीटें हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक, यूपीए को 158 से 166 सीटें मिल सकती हैं, वहीं एनडीए के खाते में 60 से 68 सीटें जा सकती हैं। एमएनएम को चार सीटें तो एएमएमके को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं। चुनाव में यूपीए को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं, वहीं एनडीए के खाते में 29 फीसदी वोट जाने का अनुमान है।
केरल में विजयन फिर लहरा सकते हैं जीत का परचमः केरल में विधानसभा की 140 सीटें हैं। वर्तमान में यहां सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सरकार है और पिनाराई विजयन मुख्यमंत्री हैं। ओपिनियन पोल का अनुमान है कि इस बार के चुनाव में एलडीएफ को 81 से 89, यूडीएफ को 49 से 57, बीजेपी को 2 सीट मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस बार के विधानसभा चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री विजयन फिर से जीत का परचम लहरा सकते हैं।
असम में बीजेपी बरकरार रखेगी सत्ताः पोल के मुताबिक, बीजेपी असम में सत्ता पर फिर कब्ज़ा करेगी। बीजेपी गठबंधन (एनडीए) को 73 से 81 सीटें मिल सकती है। वहीं कांग्रेस गठबंधन (यूपीए) को 36 से 44 सीटों पर जीत मिल सकती है। एआईयूडीएफ पांच से नौ सीटों पर सफलता हासिल कर सकती है। अन्य को चार सीटें मिल सकती हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43 फीसदी, यूपीए को 35 फीसदी, एआईयूडीएफ को 8 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
पुडुचेरी में एनडीए दिखा सकता है कमालः ओपिनियन पोल के मुताबिक, 30 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में एनडीए के खाते में 14 से 18 सीटें जाने का अनुमान है। एसडीए को 12 से 16 सीटें मिल सकती हैं। वहीं एमएनएम के खाते में 1 सीट जा सकती है। अन्य के हिस्से में भी एक सीट आ सकती है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसका खाता भी नहीं खुला। वहीं कांग्रेस ने 21 पर चुनाव लड़ा था और 15 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी।