‘जब तक आप जेल नहीं जाते, नेता नहीं हो सकते, राजनीति में सॉफ्ट लोगों की जगह नहीं’, यूजर्स उड़ा रहे बंगाल BJP चीफ की खिल्ली
दिलीप घोष ने कहा कि आपको जेल जाने के लिए खुद कुछ करना चाहिए, तभी लोग आपकी इज्जत करेंगे। सॉफ्ट लोगों के लिए राजनीति में कोई जगह नहीं है।

पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष कहा कि यदि आप जेल नहीं जाते हैं, आपको पुलिस नहीं ले जाती है तो नेता नहीं बन सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि वे आपको कोई मौका नहीं देते हैं, तो आपको जेल जाने के लिए खुद कुछ करना चाहिए, तभी लोग आपकी इज्जत करेंगे। सॉफ्ट लोगों के लिए राजनीति में कोई जगह नहीं है। इस बयान के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे हैं।
टि्वटर यूजर @Vkbiradar9 ने लिखा, “मतलब आप यह लोगों को घर में घुस के मारेंगे फिर जेल जाएंगे।” सोहेल @sohailraza92 ने लिखा, “क्या दंगा करवाकर जेल जाने का प्लान है इस बार। बीजेपी दंगा मास्टर है ये सबको पता है।” निशा शर्मा @NishaSh18183380 ने लिखा, “तो अब शरजील इमाम को भी टिकट दे दो।” असलम @teri_kh_k_lunga ने लिखा, “तभी भाजपा में ही सारे गुंडे , बलात्कारी , तड़ीपारी , दंगाई भरे पड़े हैं ।”
टि्वटर यूजर @VirusUncle ने लिखा, “इस प्रकार की बचकाना बातें किसी के गले नहीं उतरती।” यूजर @DarshuBhatia ने लिखा, “आज सुबह से नेता लोग दोधारी तलवार ले के निकले हैं।” @AntiNationalHu ने लिखा, “ऐसा नेता होगा तो देश का नाम रौशन होगा। लगे रहो चोमू भाई।” चौधरी साहब @biebermydicka ने लिखा, “भाई सबको चिल्ला-चिल्ला के बता दो।” @ConradRaymond3 ने लिखा, “इन जैसे लोगों के साथ हमारा देश आगे कैसे बढ़ सकता है…शर्मनाक।” ब्रजेश मिश्रा @brajeshmishraa ने लिखा, “ये क्रोनोलॉजी है पॉलिटिक्स की।”
बता दें कि एक दिन पहले दिलीप घोष ने शाहीन बाग को लेकर भी एक ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद वे विरोधियों के निशाने पर आ गए थे। उन्होंने कहा था, “हमें पता चला है कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाएं और बच्चे दिल्ली की सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे बैठे हैं। मैं हैरान हूं कि उनमें से कोई बीमार क्यों नहीं हुआ? उन्हें कुछ हुआ क्यों नहीं? एक भी प्रदर्शनकारी की मौत क्यों नहीं हुई? यह बेहद चौंकाने वाला है। क्या उन्होंने कोई अमृत पी लिया है कि उन्हें कुछ हो नहीं रहा है। लेकिन बंगाल में कुछ लोगों द्वारा घबराहट में खुदकुशी करने का दावा किया जा रहा है।’’