BJP के मास्टरस्ट्रोक पर रामदास अठावले बोले- शिवसेना को लटकाया, कांग्रेस को भटकाया, NCP को अटकाया
Maharashtra Govt Formation, BJP-NCP, Congress, Shiv Sena: अठावले ने कहा, 'बीजेपी ने शिवसेना को सबक सिखाया। अमित शाह कह रहे थे कि सबकुछ ठीक हो जाएगा और अब सबकुछ अच्छा है।

Maharashtra Government Formation :महाराष्ट्र में बीजेपी ने रातोंरात मास्टरस्ट्रोक लगाकर अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadanvis) एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) बन गए हैं। इस बीच एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के प्रमुख रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने तंज कसा है। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, ‘शिवसेना को अटकाया, कांग्रेस को भटकाया, एनसीपी को अटकाया।’
‘बीजेपी ने शिवसेना का सबक सिखाया’: अठावले ने कहा, ‘बीजेपी ने शिवसेना को सबक सिखाया। अमित शाह कह रहे थे कि सबकुछ ठीक हो जाएगा और अब सबकुछ अच्छा है। मैंने अमित भाई से कहा था कि यहि वह मध्यस्थता करें तो कोई रास्ता निकल सकता है लेकिन उन्होंने कहा था कि आप चिंता न करें, सब ठीक हो जाएगा।’
Maharashtra Government Formation Live: BJP-NCP ने मिलकर बनाई सरकार, Shiv Sena कोे सबसे बड़ा झटका
अठावले ने दिए थे कई फॉर्मूलेः अठावले ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, शिवसेना और बीजेपी को आपसी बातचीत से विवाद सुलझाकर फिर साथ आना चाहिए। अठावले ने दोनों के बीच समझौते के लिए कई फॉर्मूले भी दिए थे, लेकिन बात नहीं बनी। अठावले ने नए घटनाक्रम में बीजेपी की सरकार बनने पर खुशी जताई। बता दें कि 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद लगभग एक महीने तक सरकार नहीं बन पाई।
‘जीवन में उतना बड़ा धोखा पहली बार हुआ’: उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी को मोदी कैबिनेट में भी जगह मिल सकती है। पूरे सियासी उलटफेर में सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन एनसीपी को लेकर है। एक तरफ अजीत पवार कह रहे हैं कि उन्होंने पहले ही शरद पवार को जानकारी दे दी थी। दूसरी तरफ शरद पवार और सुप्रिया सुले ने साफ किया है कि यह एनसीपी का फैसला नहीं है। सुप्रिया सुले ने कहा, ‘जीवन में इतना बड़ा धोखा पहली बार हुआ है। जीवन में किसका भरोसा करें?’