भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गुरुवार (21-11-2019) को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में मास्क और वाटर बोतल दिखाने लगे। भाजपा सांसद को ऐसा करते देख उप सभापति नाराज हो गए। उप सभापति ने उन्हें ऐसा ना करने की हिदायत भी दी। दरअसल दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण का मुद्दा राज्यसभा में आज सासंदों द्वारा उठाया गया था। बहस के दौरान भाजपा सांसद विजय गोयल ने मास्क, मिनरल वाटर के बोतल और एयर प्यूरिफायर के फोटो दिखाने लगे।
विजय गोयल के ऐसा करने पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण गुस्सा हो गए। उप सभापति ने उन्हें झिड़कते हुए कहा कि ‘यह सब बंद कीजिए सदन में आप नहीं दिखा सकते।’ उप सभापति की तरफ से हिदायत मिलने के बाद विजय गोयल राज्यसभा में शांत हुए और इन्होंने यह सभी वस्तुएं हटाई।
आपको बता दें कि दिल्ली में बढ़े प्रदूषण और यहां कई घरों में आ रहे दूषित पानी के मुद्दे पर भाजपा, दिल्ली की आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पूरी तरह हावी है। पार्टी लगातार दिल्ली के सीएम को प्रदूषण के मुद्दे पर निशाने पर ले रही है। विजय गोयल साइकिल से संसद पहुंचे थे और सदन में जाने से पहले भी उन्होंने दिल्ली में फैले पॉल्यूशन के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया था।
गुरुवार को संसद सत्र का चौथा दिन था। यह सत्र बीते सोमवार से शुरू हुआ था और 13 दिसंबर तक चलेगा। इस वक्त दिल्ली में प्रदूषण का मामला काफी गर्म है और मीडिया में भी इस मुद्दे पर बहस जारी है। आम आदमी पार्टी केंद्र पर तो भाजपा ‘आप’ पर प्रदूषण का ठीकरा फोड़ने में लगी हुई है। इस बीच गुरुवार को भी दिल्ली एनसीआर की हवा काफी दूषित रही।
जानकारी के मुताबिक इस दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 356 रहा। वायु की गुणवत्ता का यह सूचकांक बेहद ही खराब की श्रेणी में आता है। कुछ दिनों पहले भी दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई थी और आम जनता का यहां सांस लेना दूभर हो गया था।

