चीन से तनातनी पर बोले BJP सांसद- एलएसी पर घुसपैठ की बात को चीन कभी नहीं स्वीकारेगा, PM रद्द कराएं विदेश मंत्री का मास्को दौरा
भाजपा सांसद ने आगे लिखा कि '5 मई 2020 के बाद से भारतीय विदेश नीति का कोई मुद्दा सेटल करना बाकी नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री को विदेश मंत्री को अपना दौरा रद्द करने के लिए कहना चाहिए। इससे हमारा संकल्प कमजोर होगा।'

भारत चीन के बीच जारी तनाव को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि चीन एलएसी पार करने की बात को कभी स्वीकार नहीं करेगा। दरअसल चीन ने भारतीय जवानों पर एलएसी पार कर चीनी सैनिकों को चेताते हुए फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इस पर भारतीय सेना ने बयान जारी कर इसे नकारा है और चीन के सैनिकों द्वारा फायरिंग करने की बात कही है। इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए स्वामी ने लिखा है कि ‘हमने एलएसी पार नहीं की, यह नकारने की बजाय हमें चाइनीज से उल्टा सवाल पूछना चाहिए कि क्या उनके जवानों ने एलएसी पार की है? अगर वो मना करते हैं तो हमें भी मना कर सकते हैं। चीनी कभी भी हां नहीं कहेंगे।’
भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने मॉस्को में होने वाली भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं। अपने एक ट्वीट में सुब्रमण्यन स्वामी ने लिखा कि ‘विदेश मंत्री जयशंकर मॉस्को में चीनी विदेश मंत्री से क्यों मिल रहे हैं? खासकर तब जब रक्षा मंत्रियों की मुलाकात हो चुकी है? भाजपा सांसद ने आगे लिखा कि ‘5 मई 2020 के बाद से भारतीय विदेश नीति का कोई मुद्दा सेटल करना बाकी नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री को विदेश मंत्री को अपना दौरा रद्द करने के लिए कहना चाहिए। इससे हमारा संकल्प कमजोर होगा।’
बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री मॉस्को में शंघाई कॉ-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में शामिल होने रूस दौरे पर जा रहे हैं, जहां उनकी मुलाकात चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ होनी प्रस्तावित है। सीमा पर जारी तनाव की स्थिति को देखते हुए इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल सीमा पर फायरिंग के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि अभी भी सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर शांति कायम करने की कोशिशें की जा रही हैं।
बीते हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी SCO की बैठक में शामिल हुए थे, जहां चीनी रक्षा मंत्री ने उनसे मुलाकात की थी। भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने राजनाथ सिंह की चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात की भी आलोचना की थी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।