उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने जेएनयू पर एकबार फिर विवादित बयान दिया है। सांसद ने कहा है कि जेएनयू के छात्र भारत का खाकर पाकिस्तान का गाते हैं, इसलिए इन छात्रों का इलाज होना जरूरी है। सांसद ने यह भी कहा कि JNU, जामिया और AMU में कड़े नियम लागू हों, ताकि इन लोगों को सबक सिखाया जा सके।

टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल हुईं दीपिका: बता दें कि जेएनयू हिंसा के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुई दीपिका पादुकोण पर भी साक्षी महाराज ने हमला करते हुए विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि अब टुकड़े-टुकड़े गैंग में दीपिका पादुकोण भी शामिल हो गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पीछे कुछ विदेशी ताकत भी है।

Hindi News Today, 10 January 2020 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वीसी के इस्तीफे की हो रही है मांग: गौरतलब है कि रविवार (5 जनवरी) को जेएनयू में हिंसा हुई थी। इसमें कुछ नकाबपोश बदमाश कैंपस में घुसकर लोगों की लाठी- डंडों से पिटाई की थी और तोड़फोड़ की थी। इस दौरान जेएनयू की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी समेत तीस लोग घायल हो गए थे। इस घटना के विरोध में देश भर प्रदर्शन हो रहा है और वीसी की इस्तीफे की मांग हो रही है।

14 शिकायतों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच: बता दें कि जेएनयू परिसर में 5 जनवरी को हुई हिंसा से संबधित 14 शिकायतों की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। इससे पहले पुलिस को हिंसा के संबंध में 11 शिकायतें मिली थीं। इनमें से एक शिक्षक ने दर्ज कराई है, जबकि अन्य शिकायतें छात्रों की ओर से दर्ज कराई गई हैं।