Pragya Thakur: बीजेपी सांसद (BJP MP) प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने 31 दिसंबर की रात को शराब पीकर पार्टी करने वालों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सुबह दोपहर में होती है, ये क्या नवीनता देखेंगे।
क्या बोलीं Pragya Thakur
नए साल के स्वागत के लिए देशभर में लोग सेलिब्रेशन कर रहे हैं और सब अपने तरीके-तरीक से नए साल का वेलकम करने के लिए शनिवार की शाम को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर क्लब और बार में भी खचाखच भीड़ देखी जाती है। इस बीच प्रज्ञा ठाकुर का बयान आया है। उन्होंने कहा, “31 दिसंबर की रात को शराब पीकर डांस करने वाले लोग जिनकी सुबह दोपहर में होती है, वे क्या नवीनता देखेंगे। ऐसी पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण करने के संस्कार हमारे नहीं हो सकते।”
Pragya Thakur के इस बयान को लेकर मचा है बवाल
प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। इन दिनों उनका एक और बयान चर्चाओं में है। उन्होंने कर्नाटक के शिवमोग्गा में हिंदू जागरण वेदिके के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए समुदाय से अपने चाकुओं को तेज रखने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा, “अपने हथियार रखो और कुछ नहीं तो कम से कम सब्जी काटने वाले चाकू, धारदार रखो। पता नहीं क्या स्थिति पैदा हो जाए। आत्मरक्षा का अधिकार सबका है। अगर कोई हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करता है तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है।”
उनके इस बयान पर बवाल मच गया है। उन पर शिवमोग्गा में अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है। शिवमोग्गा जिला कांग्रेस कमेटी के एचएस सुंदरेश की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रज्ञा ठाकुर पर आईपीसी की धाराओं 153ए, 153बी, 268, 295ए, 198, 504 और 508 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, “उनका यहां जिहाद की परंपरा है, अगर कुछ नहीं करते हैं तो लव जिहाद करते हैं। अगर वे प्यार करते हैं तो भी उसमें जिहाद करते हैं। हम (हिंदू) प्यार करते हैं, भगवान से प्यार करते हैं, एक संन्यासी अपने भगवान से प्यार करता है।”