‘राहुल गांधी मूर्ख ही नहीं, मूर्खों में सबसे बड़े’ बीजेपी MP नायाब सिंह सैनी के बिगड़े बोल, कहा- लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष
भाजपा सांसद ने कहा, ‘अगर हम कहें कि मूर्खों में सब से बड़ा अगर कोई मूर्ख है तो मुझे लगता है कि राहुल गांधी है। क्योंकि राहुल गांधी को यही मालूम नहीं है कि सीएए क्या है, किसके लिए है।’

हरियाणा के कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद एवं पूर्व मंत्री नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी पर एक उकसाने वाली टिप्पणी किया है। मंत्री ने बयान देते हुए राहुल गांधी को ‘सबसे बड़ा मूर्ख’ बताया है और कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को नहीं मालूम है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) क्या है। सैनी ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता इस बात से अवगत नहीं हैं कि संशोधित नागरिकता कानून किसी की नागरिकता नहीं छीनेगा। बता दें कि बीजेपी कांग्रेस पर शुरु से यह आरोप लगा रही है वह लोगों को कानून के खिलाफ गलत जानकारी दे रही है। इस पर कांग्रेस ने भी जवाब दिया है।
क्या कहा सैनी नेः भाजपा सांसद ने कहा, ‘अगर हम कहें कि मूर्खों में सब से बड़ा अगर कोई मूर्ख है तो मुझे लगता है कि राहुल गांधी है। क्योंकि राहुल गांधी को यही मालूम नहीं है कि सीएए क्या है, किसके लिए है।’ उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए यह भी कहा, ‘राहुल गांधी नहीं समझते हैं कि वह किस चीज का विरोध कर रहे हैं।’
Hindi News Today, 31 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
विपक्ष के पास और कोई मुद्दा नहीं- सैनीः भाजपा नेता ने कांग्रेस की भी आलोचना करते हुए कहा कि उसके पास सरकार को घेरने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है। उन्होंने यह दावा करते हुए कहा कि इसलिए यह (कांग्रेस) इस कानून पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि सैनी के साथ कैथल विधायक लीला राम गुर्जर भी थे।
CAA के विरोध में पहले भी बीजेपी नेता आ चुके हैं सामनेः सैनी के साथ कैथल विधायक लीला राम गुर्जर भी वहां मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले गुर्जर ने भी कहा था कि सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों का ‘सफाया’ एक घंटे में किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि आज का भारत पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी का नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का है।