BJP के संबित पात्रा ने कोरोना संकट के बीच दान किया प्लाज्मा, फोटो देख बोले ट्रोल्स- मीडिया को साथ लेकर गए थे?
संबित पात्रा ने प्लाज्मा डोनेट कर कहा "हम सबके लिए स्पष्ट संदेश है जो प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि सेवा को लेकर आगे बढ़ना है। अगर किसी को COVID19 हुआ था, वो ठीक हो गया है तो जरूर प्लाज्मा डोनेट करें।"

भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है। एएनआई ने पात्रा की प्लाज्मा डोनेट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन पात्रा की इन तस्वीरों को देख यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
संबित पात्रा ने प्लाज्मा डोनेट कर कहा “हम सबके लिए स्पष्ट संदेश है जो प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि सेवा को लेकर आगे बढ़ना है। अगर किसी को COVID19 हुआ था, वो ठीक हो गया है तो जरूर प्लाज्मा डोनेट करें।” इसपर यूजर्स ने लिखा “एएनआई को साथ लेकर गए थे पात्रा जी। मिल गए नंबर?” एक यूजर ने लिखा “अपना प्रचार कर रहे हैं।” एक ने लिखा “सांघी प्लाज्मा देकर सब को सांघी बनाने का षडयंत्र है ये।” एक यूजर ने लिखा “अब यह रोज़ टीवी पर बोलेगा मैंने प्लाज्मा दिया अपने दिया।”
I donated blood plasma today, I was also infected with #COVID19. Prime Minister had given a clear message to all of us that we should serve people. I urge those who are fit and have recovered to donate plasma as it could save lives: Sambit Patra, BJP leader https://t.co/cXkKPl9oOc pic.twitter.com/TVsd6xJDHy
— ANI (@ANI) July 6, 2020
गौरतलब है कि मई महीने के अंत में संबित पात्रा कोरोना की चपेट में आए थे, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जून के पहले सप्ताह में वह ठीक होकर घर आ गए थे। मीडिया से बात करते हुए पात्रा ने कोरोना वायरस से ठीक हुए दूसरे लोगों से अपील की है कि वह प्लाज्मा दान कर दूसरे मरीजों की जिंदगी बचाएं।
कोरोना वायरस संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी इस्तेमाल की जा रही है। इस थेरेपी से मरीजों की जान बचाने में सफलता मिली है, लेकिन 100 फीसद कारगर हो, ऐसा भी नहीं है। प्लाज्मा थेरेपी से लोगों की जान बचाने के मकसद से दिल्ली में प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है।