Prabhat Jha Died: मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के सीनियर लीडर प्रभात झा के निधन की खबर सामने आई है। वे पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज जारी था। बीजेपी नेता के निधन की जानकारी उनके बेटे अयत्न ने दी है और बताया है कि उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर या उनके पैतृक गांव कोरियाही सीतामढ़ी में होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभात झा को 26 दिन पहले भोपाल से अस्पताल में एयरलिफ्ट करके गुरुग्राम लाया गया था और यहां के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज जारी था और डॉक्टर्स उनकी पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
दिमागी परेशानियों का कर रहे थे सामना
जानकारी के मुताबिक प्रभात झा को दिमाग में बुखार के चलते न्यूरोलॉजिकल परेशानियां थीं। इसके चलते ही उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद उनका हालचाल जानने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री पहुंचे थे। इसके बाद उनको एयरलिफ्ट करके गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल शिफ्ट किाय गया था। यहां उनका इलाज जारी था।
वीडी शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
उनके निधन पर बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें, ॐ शांति! आपको बता दें कि बीजेपी नेता को कुछ दिन पहले ही भोपाल से अस्पताल में एयरलिफ्ट करके मेदांता लाया गया था और उनका इलाज जारी था।
बता दें कि प्रभात झा मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले थे और उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर में हुई थी। प्रभात झा बीजेपी में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं, जबकि उनके करियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर पर हुई थी।
