CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिसः तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि विजय रघु पलाकरई में पार्टी के मंडल सचिव थे। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
रघु ने वापस ली थी मोबाइल चोरी की शिकायतः एएनआई के मुताबिक इस वारदात को त्रिची के बाजार में सोमवार (27 जनवरी) को अंजाम दिया गया। यह वारदात अलसुबह करीब साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है। गांधी नगर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हत्या से पहले रघु ने गांधी नगर पुलिस को एक मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें उन्होंने मोबाइल चोरी होने की बात कही थी, हालांकि बाद में उन्होंने यह मुकदमा वापस ले लिया।
हत्या का मकसद भी साफ नहींः पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस वारदात को किसी व्यक्तिगत साजिश के चलते अंजाम दिया गया या इसके पीछे रजनीतिक रंजिश है। यह भी संदेह है कि वारदात को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया हो। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट सामने आने तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।