मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा बहुमत के आंकड़े से पीछे है हालांकि वह राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है, वहीं शिवसेना को दूसरा स्थान मिल रहा है। राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के बीच सरकार के गठन को लेकर दोनों पूर्व सहयोगियों में मेलमिलाप के स्वर उभर रहे हैं हालांकि वे इस इंतजार में हैं कि इसके लिए दोनों में से पहल कौन करता है।
पिछले 25 वर्षो में पहली बार शिवसेना से अलग होकर चुनाव लड़ रही भाजपा अपने प्रतिद्वन्द्वी दलों से काफी आगे है। उसने अब तक 16 सीट पर जीत दर्ज की है और 106 पर आगे चल रही है। हालांकि वह 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बहुमत के 145 के जादुई आंकड़े से पीछे रहेगी।
चुनाव में शिवसेना दूसरे स्थान पर है। उसके प्रत्याशी 12 सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं और 43 सीट पर आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र में 15 वर्ष तक राकांपा के साथ मिलकर शासन करने वाली कांग्रेस को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है और वह अपने पूर्व सहयोगी से पीछे चल रही है।
कांग्रेस को अब तक 10 सीट पर जीत हासिल हो चुकी है और वह 31 सीट पर आगे चल रही है। राकांपा 8 सीट जीत चुकी है और 37 सीट पर आगे है।
अब तक 52 सीट के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं। माकपा, मनसे, बहुजन विकास अघाड़ी और एआईएमआर्ईएम को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है जबकि निर्दलीय के खाते में दो सीट गई है।