बिहार में भाजपा की हार का ‘असहनशीलता’ मुद्दे से लेना-देना नहीं: प्रधान
बिहार चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश भर में 'असहनशीलता' पर चल रही बहस का भाजपा की अगुवाई वाली राजग की हार से कोई...

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पार्टी में पैदा हुए असंतोष की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि देश भर में ‘असहनशीलता’ पर चल रही बहस का भाजपा की अगुवाई वाली राजग की हार से कोई लेना-देना नहीं है।
भारतीय उद्योग संघ (सीआईआई) के एक सेमिनार के इतर प्रधान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बिहार चुनाव में हार का असहनशीलता से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, कई लोग दोनों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’’
देश में ‘बढ़ती असहनशीलता’ के दावों पर चल रही बहस के मुद्दे पर प्रधान ने आरोप लगाया, ‘असहनशीलता के बारे में बोल रहे लोग खुद ही असहनशील हैं।’
कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि जिस पार्टी ने सबसे ज्यादा सालों तक देश पर शासन किया, वह इस बात को पचा नहीं पा रही कि एक मामूली पृष्ठभूमि का शख्स प्रधानमंत्री बन गया है। किसी व्यक्ति या पार्टी का नाम लिए बगैर प्रधान ने कहा, ‘वे सबसे ज्यादा असहनशील हैं।’