भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और अटल सरकार में उपप्रधानमंत्री के पद पर रह चुके लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। वे 93 साल के हो गए हैं। सुबह से ही आडवाणी के लिए बधाइयों का तांता लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर रविवार सुबह ही उन्हें बधाई देने पहुंचे। भारतीय राजनीति के भीष्म पितामाह कहलाए जाने वाले आडवाणी सिर्फ राजनीतिक जीवन ही नहीं, बल्कि निजी जीवन में भी काफी भाग्यशाली रहे हैं। बताया जाता है कि भाजपा में तो आडवाणी का कहा कभी टाला नहीं गया, पर घर पर उनकी पत्नी कमला आडवाणी का ही अनुशासन चलता था।
कमला आडवाणी का जन्म कमला जगतयानी के तौर पर पाकिस्तान के सिंध में हुआ था। उनका परिवार बंटवारे के बाद भारत आया था। शुरुआत से ही एक मध्यमवर्गीय परिवार के साये में रहीं, और पढ़ाई के बाद दिल्ली के पोस्ट ऑफिस में नौकरी शुरू की। यह वह समय था जब उन्हें लालकृष्ण आडवाणी के विवाह का प्रस्ताव मिला। उस समय पत्रकारिता के पेशे में शामिल पैंट-कमीज पहने, चश्मा लगाए एक अच्छी खासी लंबाई वाले आडवाणी तब साइकिल से दफ्तर जाया करते थे। इसके बाद दोनों का रिश्ता तय हो गया और 25 फरवरी 1965 के हुआ था।
आडवाणी भारतीय राजनीति के उन नेताओं में शामिल हैं, जो पत्नी के राजनीति में न होने के बावजूद उन्हें कई सार्वजनिक मौकों पर साथ लेकर ही चलते नजर आते थे। कमला के साथ एक खास बात रही कि वे लालकृष्ण की सेहत का ख्याल रखने के लिए उनके खानपान से लेकर उनसे मिलने वालों तक की लिस्ट तक पर नजर रखते थे। गृह मंत्री रहते हुए आडवाणी ने एक मौके पर कहा था कि मैं देश का गृह मंत्री जरूर हूं, पर मेरे घर की गृह मंत्री कमला ही हैं।