रविवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दरअसल लखनऊ से कोलकाता (Lucknow to Kolkata) जा रही एयर एशिया (Air Asia) की फ्लाइट बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) कराई गई। दरअसल जैसे ही सुबह 10:50 बजे फ्लाइट I5-319 ने लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, उसी दौरान अचानक विमान से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
बता दें कि घटना के बाद यात्री डर गए और उन्होंने आरोप लगाया कि उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी। यात्रियों ने एयर एशिया के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। बता दे कि विमान में कुल 180 लोग सवार थे। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई।
AIX कनेक्ट के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, “उड़ान i5-319 लखनऊ से कोलकाता (Lucknow to Kolkata) के लिए संचालित होने के लिए निर्धारित थी। टेक ऑफ रोल के दौरान एक पक्षी-विमान से टकरा गया। परिणामस्वरूप विमान वापस लौट आया और विस्तृत निरीक्षण किया जा रहा है।”
नागपुर में यात्री ने इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने की कोशिश की
बता दें कि रविवार दोपहर ही नागपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री ने कथित तौर पर लैंडिंग से ठीक पहले आपातकालीन एक्ज़िट गेट कवर खोलने की कोशिश की। जिस वक्त यात्री ने यह हरकत की विमान हवा में था और लैंडिंग के लिए आ रहा था। आरोपी यात्री के खिलाफ आपातकालीन निकास से छेड़छाड़ के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से ठीक पहले इंडिगो की उड़ान 6E-5274 में हुई। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि नागपुर से मुंबई जाने वाली उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कथित तौर पर आपातकालीन निकास के कवर को हटाने की कोशिश की है।
श्री श्री के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले बुधवार को आर्ट ऑफ लिविंग’ फाउंडेशन के संस्थापक (founder of Art of Living foundation) श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) के चॉपर की तमिलनाडु (Tamil Nadu) में इमरजेंसी लैडिंग कराई गई थी। चॉपर में श्री श्री रविशंकर और तीन अन्य लोग सवार थे। खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।