चलिए…हम संघ के चाटुकार हैं लेकिन कम से कम किसी परिवार के चाटुकार तो नहीं है, जदयू प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता को यूं दिया जवाब
डिबेट शो में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक के खिलाफ तीखी बयानबाजी की।

बिहार में अगले महीने से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावों के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। राज्य की सत्ताधारी एनडीए (जेडीयू, बीजेपी और अन्य पार्टियां) ने जहां एक बार फिर चुनाव जीतने का दावा किया है वहीं विपक्षी महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल और अन्य) ने सत्ता में आने का भरोसा जताया है। इस बीच टीवी चैनल न्यूज18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर पार’ में भी जेडीयू और कांग्रेस प्रवक्ताओं में बिहार के सियासी मुद्दों पर खूब नोकझोंक हुई।
डिबेट शो में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक के खिलाफ तीखी बयानबाजी की। उन्होंने जेडीयू नेता को संघ का चाटूकार तक कह डाला। इसके जवाब में अजय आलोक ने तपाक से कहा कि वो संघ के चाटुकार हैं मगर कम से कम किसी एक परिवार के चाटुकार तो नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि बहस किसी और मुद्दे पर शुरू हुई और कांग्रेस नेता ने इसे किसी और मुद्दे पर मोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘पवन खेड़ा मुझे संघ का चाटुकार, संघ का गुलाम, अंग्रेजों के गुलाम होने का आरोप लगा रहे हैं। चलिए ठीक हैं हम संघ के चाटुकार हैं। चलिए एक पार्टी के चाटुकार हैं। कम से कम हम किसी एक परिवार या किसी एक आदमी के तो गुलाम नहीं है।’
जेडीयू प्रवक्ता ने आरएसएस को देशभक्त संगठन बताते हुए कहा कि देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू खुद संघ को देशभक्त संगठन बताते थे। 1962 के युद्ध में संगठन को बुलाया गया था। अजय आलोक ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि वो राहुल गांधी के तलवे नहीं चाटते।
इसी बीच कांग्रेस के पवन खेड़ा ने जेडीयू नेता सीएम नीतीश कुमार के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए पूछा कि जेडीयू प्रमुख ने एक बार खुद कहा था कि वो संघ मुक्त भारत चाहते हैं। उन्होंने पांच साल पहले खुद ये बात कही थी। डिबेट में खेड़ा ने कहा कि जेडीयू संघ की गुलामी ना करे।
यहां देखिए वीडियो-
अजय आलोक और पवन खेड़ा के बीच कृषि बिल को लेकर हुई तीखी बहस
देखिए, #AarPaar@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/C2OY6ohLpO— @HindiNews18 (@HindiNews18) September 28, 2020