Bihar Assembly Election 2025 Result LIVE: छह घंटे की मतगणना के बाद दोपहर 2 बजे तक एनडीए 201 सीटों पर आगे चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी 91 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू 80 सीटों पर आगे चल रही है। चिराग पासवान की लोजपा-रालोद 22 सीटों पर और जीतन राम मांझी की हम 5 सीटों पर आगे चल रही है। महागठबंधन को केवल 36 सीटों पर मामूली बढ़त मिली है, जिनमें से 27 पर राजद आगे है। भाकपा (माले) और कांग्रेस 4-4 सीटों पर आगे हैं, जबकि माकपा केवल 1 सीट पर आगे है।
Bihar Chunav Parinaam LIVE | Bihar Election Commission Result 2025 LIVE|
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की आज मतगणना शुरू होते ही एक कड़े मुकाबले की उम्मीद थी। हालांकि, अब तक यह एकतरफा मुकाबला रहा है, जिसमें सत्तारूढ़ एनडीए हर मिनट अपनी बढ़त बनाता जा रहा है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी, जो मतदाताओं के लिए एक वैकल्पिक विकल्प होने का दावा कर रही थी, दोपहर 12 बजे तक वह कहीं भी नजर नहीं आई।
बिहार चुनाव के रुझानों का शेयर मार्केट पर कैसा असर
धमदाहा सीट से लेशी सिंह आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की मंत्री और जदयू उम्मीदवार लेशी सिंह धमदाहा सीट पर राजद के संतोष कुमार से 792 वोटों से आगे हैं।
लखीसराय विधानसभा सीट से विजय कुमार सिन्हा आगे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा लखीसराय विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं।
छपरा से खेसारी लाल यादव पीछे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव (शत्रुघ्न यादव) पीछे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के छोटे कुमार ने बढ़त बना ली है।
तेजस्वी यादव 893 वोटों के अंतर से आगे
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किए जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1/30 राउंड की गिनती के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से 893 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
अनंत सिंह के पोस्टर लगे
मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह जहां एक ओर हत्या के मामले में जेल में हैं, वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले उनके निर्वाचन क्षेत्र में उनके पक्ष में पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में लिखा था, “जेल का फाटक टूटेगा, हमारा शेर छूटेगा।”
जनता दल यूनाइटेड 71 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों के अनुसार, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अब 71 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आरजेडी की बढ़त 71 सीटों पर है।
Bihar Result: कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है और 140 सीटों (जेडी(यू) 62, बीजेपी 59, एलजेपी(आरवी) 15, हमस 4) पर आगे चल रहा है और महागठबंधन 46 सीटों (आरजेडी 34, कांग्रेस 10, सीपीआई(एमएल)एल 2) पर आगे चल रहा है। अन्य और निर्दलीय 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं। मतगणना जारी है।
अलीनगर से मैथिली ठाकुर 1826 वोटों के अंतर से आगे
गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर अलीनगर से 1/24 राउंड की मतगणना के बाद 1826 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं।
मोकामा विधान सभा से जेडीयू के अनंत कुमार सिंह 3/25 राउंड की मतगणना के बाद 700 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
तारापुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 1780 वोटों से आगे
डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी तारापुर से 1/30 राउंड की मतगणना के बाद 1780 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
Bihar Result: कौन कितनी सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, एनडीए 111 सीटों (भाजपा 48, जेडी(यू) 47, एलजेपी (आरवी) 13, हम 3) और महागठबंधन 31 सीटों (आरजेडी 23, कांग्रेस 7, वीआईपी 1) पर आगे चल रहा है अन्य और निर्दलीय 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं। मतगणना जारी है।
महुआ में तीसरे नंबर पर पहुंचे तेज प्रताप यादव
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किए जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महुआ सीट से लोजपा (रालोद) के संजय कुमार सिंह 1409 वोटों से आगे चल रहे हैं। जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव 1/26 राउंड की मतगणना के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
कदवा सीट से जेडीयू उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी 9597 वोटों से आगे
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किए जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कदवा विधानसभा सीट से नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी 9597 वोटों से आगे चल रहे हैं।
अलीनगर विधानसभा सीट से मैथिली ठाकुर आगे
लोक गायिका और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर शुरुआती रुझानों के अनुसार, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रही हैं।
बीजेपी के सीवान से उम्मीदवार मंगल पांडे पीछे
बिहार के मंत्री और भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडे सीवान विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, जबकि राजद के अवधेश बिहार चौधरी आगे चल रहे हैं।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पीछे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में, बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से पीछे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के अमरेश कुमार आगे चल रहे हैं।
हम के प्रफुल्ल कुमार मांझी 189 वोटों से आगे
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किए जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सिकंदरा विधानसभा सीट से हिंदुस्तान अवामी मोर्चा के उम्मीदवार प्रफुल्ल कुमार मांझी 189 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बिहार के मंत्री नितिन नबीन आगे
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किए जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बिहार के मंत्री और भाजपा नेता नितिन नवीन मतगणना के 1/31 राउंड में आगे चल रहे हैं, जबकि पार्टी की रेणु देवी पहले राउंड के बाद बेतिया में आगे चल रही हैं।
Bihar Chunav Result: मोहनिया से संगीता कुमारी 497 वोटों से आगे
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किए जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मोहनिया से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार संगीता कुमार 497 वोटों से आगे चल रही हैं।
तेज प्रताप यादव महुआ से पीछे
लालू यादव के बेटे तेज प्रताप, जो पहले वोटों की गिनती शुरू होने पर महुआ सीट पर आगे चल रहे थे, अब वहां से पीछे चल रहे हैं।
एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार किया
एनडीटीवी के अनुसार, सुबह 9:30 बजे मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार करता दिख रहा है। एनडीए 146 सीटों पर और महागठबंधन 73 सीटों पर आगे है। मोकामा में जेडीयू के अनंत सिंह अभी भी आगे चल रहे हैं, जबकि सीवान में बीजेपी के मंगल पांडे पीछे चल रहे हैं। मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे और राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब रघुनाथपुर से आगे चल रहे हैं।
बिहार में एनडीए 28 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग द्वारा 35 सीटों के लिए जारी मतगणना के रुझान सामने आ गए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में एनडीए 28 सीटों पर और महागठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है।
पालीगंज के उम्मीदवार संदीप सौरव ने 3571 वोटों से बढ़त बनाई
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किए जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) के पालीगंज के उम्मीदवार संदीप सौरव ने 3571 वोटों से बढ़त बनाई है।
बोध गया विधानसभा सीट से एलजेपी (आर) के श्याम देव पासवान 4853 से आगे
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किए जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बोध गया विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के उम्मीदवार श्याम देव पासवान 4853 से आगे चल रहे हैं।
बाघा विधान सभा के आधिकारिक आंकड़े, कांग्रेस के जयेश मंगलम 387 वोटों से आगे
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किये जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बाघा विधान सभा से कांग्रेस के जयेश मंगलम सिंह 387 वोटों से आगे हैं। भाजपा के राम सिंह उनसे पीछे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किए जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीवार अनंत सिंह 2716 वोटों से आगे चल रहे हैं।
औराई विधान सभा से भाजपा की रमा निषाद 3661 वोटों से आगे
चुनाव आयोग द्वारा results.eci.gov.in पर जारी किये जा रहे आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बिहार की औराई विधान सभा से भाजपा के रमा निषाद आगे चल रही हैं। वीआईपी के भोगेंद्र सहनी 3661 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
12 या 1 बजे तक नतीजे साफ होने लगेंगे- कांग्रेस नेता मनोज कुमार
कांग्रेस नेता मनोज कुमार कहते हैं, “पहले ईवीएम तो खुल जाने दीजिए। अभी, जैसा कि आप न्यूज में भी देख सकते हैं, अंतर ज्यादा नहीं है। मुझे लगता है कि ईवीएम खुलते ही जिन युवा मतदाताओं ने बिहार में बदलाव के लिए वोट दिया है, उनकी तस्वीर बदल जाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार जनता का जो मूड बिहार में बदलाव को लेकर है, वो जरूर बदलाव लाएगा। मतगणना शुरू हो गई है और दोपहर 12 या 1 बजे तक नतीजे साफ होने लगेंगे।”
Bihar Election 2025 Result LIVE: महुआ विधान सभा के वोटों की गिनती 26 राउण्ड में होगी
बिहार की महुआ विधान सभा सीट पर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव उम्मीदवार हैं। तेज प्रताप की अपनी पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर वोटों की गिनती 26 राउण्ड में होगी। अभी पहले राउण्ड की गिनती जारी है।
आरजेडी 2 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 5 और राजद 2 सीटों पर आगे चल रही है। मतगणना जारी है।
