इससे पहले पूर्णिया में उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की खबर सामने आई। घटना जिले के धमदाहा विधानसभा के सतकोदरिया गांव की है जहां के बूथ नंबर 282 और 283 पर वोटिंग के दौरान कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसी दौरान वहां तैनात केंद्रीय पुलिस बल के जवानों द्वारा चार राउंड फायरिंग भी की गई। पुलिस ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में भी लिया है।
थोड़ी देर में मतदान खत्म होते ही आने लगेंगे एग्जिट पोल के नतीजे, हर जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में मतदान के बीच एक दुखद खबर भी आई है। सुपौल के राघोपुर क्षेत्र के रामपुर कन्या विद्यालय में ड्यूटी पर तैनात मतदानकर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शरद यादव की बेटी और कांग्रेस उम्मीदवार सुभाषिनी राज राव ने कहा कि जनता इस बार बदलाव चाहती है।
तीसरे चरण में विधानसभा अध्यक्ष सहित 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा पर दांव लगा है। साथ ही इस चरण के चुनाव में 2.35 करोड़ मतदाता हैं, जबकि 1,204 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान चिराग पासावान ने ट्वीट कर कहा है कि अभी नहीं तो कभी नहीं की नीति पर चलना होगा। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, पांच साल का हिसाब लिया नहीं और साहब सन्यास ले रहे हैं। पांच साल बाद ये आपका आशीर्वाद मांगने भी नहीं आएंगे।
बिहार में सिमरिया पंचायत में स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां लोग न सड़क, न वोट का नारा लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमलोग 30 साल से वोट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। करीब 5000 वोटर्स मतदान का बहिष्कार करेंगे। आठ बूथों पर मतदान को रद्द कर दिया गया है। उन लोगों का एक ही नारा है, ‘जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं।’ सिमरिया में मतदान केंद्र संख्या 75 पर एक पोलिंग बूथ एजेंट ने कहा, ‘कोई वोट देने नहीं आया है। मुझे नहीं पता कि लोग वोट देने क्यों नहीं आ रहे हैं।’
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण में 57.91 फीसदी मतदान हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव हुआ और इस चरण में 1,204 उम्मीदवार मैदान में थे। सभी 33,782 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ था।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आज तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान हुआ। अभी तक आए आंकड़ों के मुताबिक, 54 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अब 10 नवंबर को मतगणना होगी। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अंतिम यानी तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। तीसरे चरण में 1204 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में थे। इनमें से 1094 पुरुष और 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हुई। इससे पहले बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों और दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है।
बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। चुनाव खत्म होने के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ‘बिहार चुनाव में हम इतिहास बनाने जा रहे हैं। 15 साल के NDA शासन के बाद एक और नया शासन होगा, जो 3/4 बहुमत के साथ होगा। बिहार के विकास की रूपरेखा जो प्रधानमंत्री मोदी जी की कल्पना में है, उसे नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूरा करेंगे’
बिहार में किसकी जीत, किसकी हार?होगी अब सभी को इसका इंतजार है। बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 78 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज के चुनाव के साथ ही बिहार में 243 सीटों पर तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है। अब चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
बिहार में तीसरे चरण का चुनाव खत्म हो गया है। हालांकि बूथ पर कतार में खड़े लोग अभी भी अपने मत डाल रहे हैं। शाम 6 बजे तक 54.57 फीसदी वोटिंग हुई है। वोटिंग खत्म होने के बाद अब विभिन्न चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे भी दिखाए जा रहे हैं।
पूर्णिया जिले में सात विधानसभा सीटों सीटों पर मतदान के आखिरी घंटे का दौर जारी है। मरंगा थाना के सत कोदरिया पंचायत के अलीनगर बूथ संख्या 283 में हवाई फायरिंग की घटना को छोड़कर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। शाम तक करीब 50 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शहर से लेकर गांव तक मतदान करने वालों में उत्साह दिखा। पूर्णिया जिला के 7 विधानसभा सीटों पर 105 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
बिहार में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग जारी है। जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे तक 49.87 फीसदी ही वोटिंग हुई है। वोटिंग अभी भी जारी है।
बिहार में आखिरी चरण की वोटिंग जारी है। आखिरी घंटे की वोटिंग के लिए अभी भी कई बूथों पर लोगों की कतार लगी हुई है। शाम चार बजे तक 46.66 फीसदी मतदान हुआ है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और आखिरी चरण में दोपहर तीन बजे तक 45.85 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। वाल्मिकीनगर में 45.70, रामनगर (सुरक्षित) सीट पर 46 प्रतिशत, नरकटियागंज सीट पर 41.60 बगहा में 46.60 फीसदी वोट पड़ चुके हैं। मतदान केंद्रों पर अभी वोटर की लाइन लगी हुई है।
बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव जारी है। इस दौरान पूर्णिया में उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की खबर सामने आई है। घटना जिले के धमदाहा विधानसभा के सतकोदरिया गांव की है जहां के बूथ नंबर 282 और 283 पर वोटिंग के दौरान कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसी दौरान वहां तैनात केंद्रीय पुलिस बल के जवानों द्वारा चार राउंड फायरिंग भी की गई। पुलिस ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। यहां के एसपी ने कहा कि बूथ पर वोटिंग के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया और सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई की और उनके वर्दी को फाड़ने की कोशिश की।
अररिया से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी सरफराज़ आलम ने अपने मत का इस्तेमाल करते वक्त आचार संहिता का उल्लंघन किया। सरफराज आलम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिन्ह (लालटेन) लगा मतदान के लिए पहुंचे। उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा, “इसकी सूचना हमें प्राप्त हुई है, इस पर हम जरूर कार्रवाई करेंगे।”
अररिया में सरफराज़ आलम RJD से उम्मीदवार, आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिन्ह (लालटेन) लगा मतदान के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा, “इसकी सूचना हमें प्राप्त हुई है, इस पर हम जरूर कार्रवाई करेंगे।”
बिहार में वोटिंग का सिलसिला जारी है। दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया है। कोरोना से बचाव के लिए सभी को मास्क पहनना जरूरी हैै। इसके साथ ही पोलिंग बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था है। शाम के आखिरी घंटों में कोरोना पॉजिटिव लोग भी मतदान कर पाएंगे।
78 सीटों पर 1 बजे तक 34.64% मतदान अररिया- 30.62%, दरभंगा- 26.58% कटिहार- 35.34%, किशनगंज- 34.45% मधेपुरा- 33.93%, मधुबनी- 34.59% मुजफ्फरपुर- 40.15%, प. चंपारण- 35.82% पूर्णिया- 37.23%, पूर्वी चंपारण- 34.62% सहरसा- 37.58%, समस्तीपुर- 31.51% सीतामढ़ी- 31.51%, सुपौल- 35.73%
बिहार में मतदान जारी है। इस बीच पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर सुरक्षाबलों की हवाई फायरिंग के बाद अफरातफरी का माहौल हो गआ। वहीं कई जगहों पर लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। इसमें सुपौल, मोतिहारी, दरभंका के कई बूथ शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय एवं अंतिम चरण के लिए शनिवार को हो रहे मतदान के तहत पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.74 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक पश्चिमी चंपारण की विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में 19.14 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 20.16 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 19.71 प्रतिशत, मधुबनी में 20.20 प्रतिशत, सुपौल में 21.06 प्रतिशत और अररिया में 24.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसी प्रकार से किशनगंज जिले में स्थित विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में 19.63 प्रतिशत, पूर्णिया में 20.51 प्रतिशत, कटिहार में 17.77 प्रतिशत, मधेपुरा में 18.77 प्रतिशत, सहरसा में 20.81 प्रतिशत, दरभंगा में 13.23 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 19.82 प्रतिशत, वैशाली में 24.58 प्रतिशत और समस्तीपुर में 17.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह सीट जदयू सांसद वैद्यनाथ महतो के निधन के कारण रिक्त हुई है। इस चरण में जदयू के 37, भाजपा के 35, राजद के 46 उम्मीदवार और कांग्रेस के 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।
बिहार में सुबह 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है। दरभंगा-12.2% हायाघाट-13.4% बहादुरपुर – 12.9 % केवटी -13.9 % 87- जाले – 13.8 %. चिराग पासावान ने ट्वीट कर कहा है कि अभी नहीं तो कभी नहीं की नीति पर चलना होगा। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, पांच साल का हिसाब लिया नहीं और साहब सन्यास ले रहे हैं। पांच साल बाद ये आपका आशीर्वाद मांगने भी नहीं आएंगे।
रिपोर्ट- गिरधारी लाल जोशीः 2015 विधानसभा के चुनाव में इन इलाकों की सीटों पर ज्यादातर वोट महागठबंधन के पक्ष में लोगों ने किया था। उस वक्त राजद, कांग्रेस और जदयू साथ थे। इस दफा जदयू-भाजपा के साथ है। मगर ओवैसी के ग्रांड डेमोक्रेटिक फ्रंट का सिक्का चला तो महागठबंधन की मुश्किलें खड़ा कर सकता है। यह अलग बात है कि एआईएमआईएम ने 2015 में छह उम्मीदवार खड़े किए थे। लेकिन वह खाता नहीं खोल पाई थी। मगर 2019 के उपचुनाव में एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने किशनगंज सीट पर जीत हासिल कर हैदराबाद से सांसद ओवैसी की पार्टी के लिए दरवाजा खोल दिया है। इसी दम पर वे बिहार में अपनी किस्मत आजमा रहे है। उनकी कोशिश में बिहार में अपने पांव पसारने की। इससे सीधा नुकसान महागठबंधन को होगा। ऐसा अररिया के आनंद शर्मा कहते है। इनकी फारबिसगंज में आयुर्वेद दवाओं की दुकान है। इसके अलावा लोजपा और एनसीपी भी वोटकटवा के तौर पर लड़ रही है। राजग मजबूती से लड़ रहा है। तो प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन भी पप्पू यादव के नेतृत्व में चुनाव मैदान में डटे है। ऐसे में सबकी निगाहें सीमांचल की 24 सीटों पर लगी है।
रिपोर्ट- गिरधारी लाल जोशीः बिहार के सीमांचल ज़िले किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया ज़िले की 24 विधानसभा सीटों की कुंजी मुस्लिम मतदाताओं के हाथ में है। बिहार की 78 सीटों के साथ यहां भी आज 7 नवंबर को मतदान चालू है। इसी उम्मीद में एआईएमआईएम के नेता सांसद नसरुद्दीन ओवैसी ने रालोसपा, बसपा, एसजेडीडी और एसबीएसपी ने ग्रांड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट बना राज्य में चुनाव लड़ रहे है। जिनमें से 19 सीमांचल की सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में मुस्लिम आवादी 16.09 फीसदी है। इनमें किशनगंज में 60 फीसदी, अररिया 45 , कटिहार में 40 और पूर्णिया में 30 फीसदी मुस्लिम आवादी है। ये इलाके सीमांचल के माने जाते है। जो कि चुनाव परिणाम को बदलने की ताकत रखते है। हालांकि यादव और आर्थिक तौर पर पिछड़े मतदाताओं की संख्या भी कम नहीं है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण में आज सुबह 10 बजे तक 8.13 फीसदी वोटिंग हुई। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें। आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।’
78 सीटों में से इन सीटों पर सभी की नजर बनी हुई है। इसमें बिहारीगांज सीट है जहां से शरद यादव की बेटी सुभाषिनी कांग्रेस उम्मीदवार हैं। बाबूबरही सीट से दिवंगत कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत मैदान में हैं। हायाघाट से कोमल सिंह और सहरसा सीट से लवली आनंद चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे अधिक मतदाता सहरसा सीट पर हैं और सबस कम हायाघाट में।
बिहार में सुबह 9 बजे तक 7 फीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष सहित 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा पर दांव लगा है। साथ ही इस चरण के चुनाव में 2.35 करोड़ मतदाता हैं, जबकि 1,204 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जाएगा।
बिहार में मतदान के बीच एक दुखद खबर भी आई है। सुपौल के राघोपुर क्षेत्र के रामपुर कन्या विद्यालय में ड्यूटी पर तैनात मतदानकर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हालांकि वोटिंग की प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी है। उधर वोट डालने के बाद शरद यादव की बेटी और कांग्रेस उम्मीदवार सुभाषिनी राज राव ने कहा कि जनता इस बार बदलाव चाहती है। आज सीमांचल और मिथिलांचल के 25 जिलों में 78 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
लोकतांत्रिक जनता दल चीफ शरद यादव ने अपने बीटी सुभाषिनी के साथ माधेपुरा में मतदान किया। सुभाषिनी बिहारी गंज से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। सीतामढ़ी की रिगा सीट पर वोटिंग मशीन में तकनीकी दिक्कत की वजह से लोग कतार में ही इंतजार कर रहे हैं।
बिहार में सभी बूथों पर लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी सचिन और सहगाव की तरह है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की सीटेंं ज्यादा आईं तो भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। अररिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, पूर्णिया, में जबरदस्त वोटिंग हो रही है। आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने भी ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की है। उन्होंने नया रेकॉर्ड बनाने की बात कही थी।
सुबह 8 बजे तक कहां हुआ कितना मतदान,वाल्मीकिनगर- 2.4%, पश्चिमी चंपारण – 2.7 पूर्वी चंपारण – 2.8%, सीतामढ़ी – 3.1% समस्तीपुर- 2.9%, दरभंगा- 3.0% मुज़्ज़फ़रपुर- 3.1%, वैशाली – 2.9% सुपौल- 3.8%, अररिया- 4.1% किशनगंज- 4.5%, पुर्णिया- 3.1% कटिहार- 3.9%, मधेपुरा- 3.2% सहरसा- 3.4%, मधुबनी- 2.8% 2.61% मतदान हरलाखी 2.2%,बेनीपट्टी- 2.7% खजौली-2.5%, बाबूबरही -2.8% बिस्फी-2.9%, लौखा -2.6%
राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कटिहार में अपने बूथ पर जाकर वोट डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी घर से बाहर निकलकर वोट डालें जिससे योग्य उम्मीदवार चुना जा सके। लोगों का कहना है, ‘हम चाहते हैं कि हमारा नेता देश के लिए काम करे और समाज कौ ऊंचाई पर पहुंचाए।’
78 सीटों पर पहले घंटे में औसतन 4% मतदान, सुपौल- 3.8%, अररिया- 4.1% किशनगंज- 4.5%,पुर्णिया- 3.1% कटिहार- 3.9%,मधेपुरा- 3.2% सहरसा- 3.4%, मधुबनी- 2.8% मतदान हुआ। चौथा चरण इसलिए कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है क्योंकि आधे से ज्यादा निवर्तमान विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
आज मिथिलांचल और सीमांचल की कई सीटों पर मतदान होना हैो। 2010 के चुनाव में यहां 35 में से 27 सीटें बीजेपी के खाते में आई थीं। पिछले चुनाव में 19 सीटें ही आई थीं। बीजेपी की कोशिश है कि इस बार 2010 से भी ज्यादा सीटें जीते।