बच्चों के लिए बोर्ड परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी बेहद जरूरी होती है। बच्चे ऐसी हर जानकारी को लेकर बेहद चौकन्ने होते हैं जिसमें परीक्षा कब होनी है, कौनसे सब्जेक्ट का पेपर कब है? टाइमिंग क्या है? परीक्षा केंद्र कहां आएगा? और सबसे जरूरी परीक्षा होने के बाद अब रिज़ल्ट कब आना है। तो हमारे पास बिहार बोर्ड की परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए एक जानकारी है। जानकारी यह है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी कर सकता है। यह रिज़ल्ट जारी होने के बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है।
देखें पिछले पांच वर्ष में क्या रहे हैं परिणाम
बिहार बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार वर्षों में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में वृद्धि और कमी दोनों देखी गई है। जहां 2020 में पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 79 से बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया था, वहीं 2021 में 78 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। हालाँकि 2022 अच्छी खबर लेकर आया क्योंकि पास प्रतिशत एक बार फिर बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया था।
2022 :
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के आंकड़ों के मुताबिक कक्षा 12 में उत्तीर्ण प्रतिशत 80.15 प्रतिशत दर्ज किया गया था जो 2021 के परिणाम ज्यादा था। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.39 प्रतिशत और लड़कों का 78.04 प्रतिशत रहा था।
इसके अलावा कुल 4,52,171 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 5,10,831 छात्रों को द्वितीय श्रेणी जबकि 99,550 छात्रों को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई थी। इस परीक्षा में कुल 13,25,749 छात्र बैठे थे।
2021 :
2021 में कुल 78.04 प्रतिशत छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की थी। 80.57 के पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने लड़कों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था जिनका पास प्रतिशत 75.71 प्रतिशत था। हालांकि पिछले साल के उलट 2021 में मेरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा था।
2020 :
2020 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.44 प्रतिशत था। 2020 में कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 12,04,834 छात्र बैठे थे जिनमें से 6,56,301 लड़के और 5,48,533 लड़कियां थीं। कुल 4,43,284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में और 56,115 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे।
2019 :
2019 में कक्षा कुल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 79.76 था। कुल 10.19 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। 2019 में साइंस स्ट्रीम से 81.20 फीसदी (5,35,110 उम्मीदवार), कॉमर्स स्ट्रीम से 93.02 फीसदी (59,153 छात्र) और आर्ट्स स्ट्रीम से 76.53 फीसदी (4,25,500 छात्र) पास हुए थे।
2018 :
कुल पास प्रतिशत 52.95 प्रतिशत रहा। लगभग 7,258 छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम (33.98 प्रतिशत) में प्रथम श्रेणी प्राप्त की। 25,109 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 3,989 छात्रों ने थर्ड डिवीजन पास किया था। 2018 में बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 47.05 फीसदी छात्र फेल हुए थे।