बिहार: शराब की बोतलें के साथ हजारों आधार कार्ड मिले, RJD के पूर्व एमएलसी का आधार कार्ड भी शामिल, जांच में जुटी पुलिस
ये आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड कहां से आए हैं,इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। ये चीजें पटना में पुराने परिवहन विभाग के भवन के पास मिलीं है। इसमें आरजेडी के पूर्व एमएलसी मोहम्मद खुर्शीद मोहसिन का भी आधार कार्ड पाया गया है।

बिहार में शराब की बोतलें के साथ हजारों आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड मिलने से हड़कंप मच गया। इन आधार कार्डों में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व एमएलसी का भी आधार कार्ड भी पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। । मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से लोगों को हटाया और लावारिस हालत में फेंके हुए आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को अपने कब्जे में ले लिया।
ये आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड कहां से आए हैं,इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। ये चीजें पटना में पुराने परिवहन विभाग के भवन के पास मिलीं है। इसमें आरजेडी के पूर्व एमएलसी मोहम्मद खुर्शीद मोहसिन का भी आधार कार्ड पाया गया है। बता दें कि मोहम्मद खुर्शीद मोहसिन का 11 जनवरी 2019 को निधन हो गया था। अब ऐसे में सवाल उठता है कि उनका आधार कार्ड यहां कैसे पहुंचा।
एसपी कोतवाली लॉ एंड आर्डर अभिषेक विद्यार्थी ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। एक बैग में आधार कार्ड और शराब की बोतलें मिली है। जांच की जा रही है कि आखिर इतनी संख्या में आधार कार्ड कौन यहां गया है। आधार कार्ड काफी जरूरी होता है और इस पर काफी जानकारियां होतीं हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है।बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अवैध शराब बरामद होने के कई मामले सामने आते रहे हैं।