कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने रविवार को पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘पंजे’ का मतलब बताया। राहुल गांधी ने पंजे का इशारा करते हुए कहा, “आपने ये मुद्रा देखी होगी और शिव जी की फोटो में भी यह मुद्रा देखी होगी। यह क्या है? आप कहेंगे ये आशीर्वाद है। ये अभय मुद्रा है। ये तपस्या का सिग्नल है। अपना काम करो, तपस्या करो और डरो मत। इसीलिए तो कांग्रेस का ये सिंबल है। मैंने रिसर्च किया है।”
तपस्या, डर में बहुत गहरा लिंक- Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने कहा, “ये सिंबल कहां से आया, कैसे आया? आपने गुरुनानक की फोटो देखी है। उसमे भी है। बुद्धा की फोटो देखी है, उसमे भी है। महावीर जी की फोटो में भी है अभयमुद्रा। तपस्या, डर में बहुत गहरा लिंक है।”
कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को हर जगह जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भय, नफरत, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हम आने वालों चुनावों में उत्तरी राज्यों में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हमें दक्षिण की तुलना में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा में वास्तव में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने किसानों के मुद्दों को लेकर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि देश में ईंधन की कीमतों, निर्यात नीति, बीमा और उर्वरकों की कीमतों के माध्यम से किसानों (Farmers) पर हर तरफ से हमला किया जा रहा है।
अभी हरियाणा में है यात्रा
अभी हरियाणा से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब और हिमाचल प्रदेश से होते हुए 20 जनवरी के आसपास जम्मू क्षेत्र में प्रवेश करने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में प्रवेश से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने फुल प्रूफ सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पंजाब सरकार से चर्चा की है। बता दें की जम्मू कश्मीर में कई नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन करेंगे, जो कुछ महीनों पहले कांग्रेस छोड़कर गुलाम नबी आजाद के साथ चले गए थे।