ओबामा बोले…’सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं’
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत की तीन दिवसीय यात्रा के समापन से पहले अपने अंतिम सार्वजनिक संबोधन में शाहरुख खान की मशहूर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हिनिया ले जायेंगे’ के लोकप्रिय डायलॉग ‘सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी… (बातें होती रहती हैं) बोलकर सभी का दिल जीत लिया। शाहरुख की इस सदाबहार सुपरहिट फिल्म का […]
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत की तीन दिवसीय यात्रा के समापन से पहले अपने अंतिम सार्वजनिक संबोधन में शाहरुख खान की मशहूर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हिनिया ले जायेंगे’ के लोकप्रिय डायलॉग ‘सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी… (बातें होती रहती हैं) बोलकर सभी का दिल जीत लिया।
शाहरुख की इस सदाबहार सुपरहिट फिल्म का डायलॉग ‘सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं बोलकर ओबामा ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
दिल्ली के मशहूर सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित अपने ‘टाउनहॉल एड्रेस’ में ओबामा ने अपने भाषण में कहा, ‘‘पिछली बार यहां हमने मुंबई में रोशनी का पर्व दिवाली मनायी थी। हमने कुछ बच्चों के साथ नृत्य किया था। दुख की बात है कि इस बार हम नृत्य नहीं कर पाए। ‘सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी… आप समझ गए होंगे मेरे कहने का क्या मतलब है।’’
Tweets about DDLJ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब अपना वक्तव्य शुरू किया तो मानवीय मूल्यों के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने मिल्खा सिंह, मेरी कॉम और नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी सहित एक बार फिर शाहरुख का नाम लिया।
शाहरुख खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है, ‘‘लैंगिक और धार्मिक समानता पर राष्ट्रपति ओबामा के भाषण का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं। दुख की बात है वह भांगड़ा नहीं कर सके…. अगली बार छैंयां छैंयां पक्का।’’