राजस्थान के झुनझुनू जिले में बैंक ने एक शख्स को इसलिए नोटिस भेज दिया क्योंकि उसके 50 पैसे बैंक के पास उधार रह गए थे। हालांकि बाद में बैंक ने उधार की यह रकम लेने से इनकार भी कर दिया। जिस शख्स को बैंक की तरफ से नोटिस भेजा गया है उनका नाम जितेंद्र सिंह है और उन्होंने अब बैंक को नोटिस भेजने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक झुनझुनू जिले के खेतरी का यह मामला है। बताया यह भी जा रहा है कि रात के अंधेरे में बैंक की तरफ से जितेंद्र सिंह के घर के बाहर दीवार पर इश्तेहार भी चस्पा कर दिया गया और उधार की रकम नहीं चुकाने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी गई है। जितेंद्र इस वक्त बीमार हैं और वो खुद लोक-अदालत में जाकर यह रकम चुकाने में असमर्थ थे लिहाजा उनके पिता विनोद सिंह ने उनकी जगह पर बैंक अधिकारियों से मिलकर उधार की रकम देने की कोशिश की लेकिन बैंक अधिकारियों ने उनसे पैसा लेने से मना कर दिया।
विनोद सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मेरे बेटे का बैकबोन टूट गया है और उसे स्पाइनल इंजरी हुई है…इसलिए वो बैंक में पैसे जमा कराने नहीं आ पाया…हालांकि मैं यहां पैसे जमा कराने आया था लेकिन बैंक अधिकारियों ने पैसे लेने से मना कर दिया और यहां से चले गए।’
अब इस मामले में जितेंद्र सिंह के पिता विनोद सिंह ने बैंक को नोटिस भेजने की बात कही है। उनके वकील की तरफ से कहा गया है कि ‘बैंक अधिकारियों ने 50 पैसे के बकाये के भुगतान के लिए जितेंद्र सिंह को नोटिस भेजा था। जिसके बाद उनके पिता विनोद सिंह पैसे जमा कराने आए थे ताकि वो बैंक से No Objection Certificate (NOC) हासिल कर सकें…हालांकि बैंक ने यह रकम लेने से इनकार कर दिया…हम इसपर कानूनी एक्शन लेंगे।’ अब इस मामले में विनोद सिंह के वकील आगे की कानूनी कार्रवाइयों में जुटे हुए हैं।

