हसने-हसाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले पर पत्थरों से हमला
भाजपा नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू जो आपको छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में हसते और हसाते नज़र आते हैं औज उनके काफिले पर अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया। सिद्धू पर हमला तब हुआ जब वह जम्मू में पार्टी कार्यर्ताओं से मिलने जा रहे थे। कुछ […]
भाजपा नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू जो आपको छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में हसते और हसाते नज़र आते हैं औज उनके काफिले पर अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया।
सिद्धू पर हमला तब हुआ जब वह जम्मू में पार्टी कार्यर्ताओं से मिलने जा रहे थे। कुछ लोगों ने वहां पहुंच उनके काफिले पर अंधा-धूंध पत्थरों से हमला बोल दिया।
आपको बता दें कि यह हमला जम्मू के बोहर कैंप के पास हुआ था। गौरतलब है कि हमले में सिद्धू पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
उनकी कार के शीशे टूट गए हैं। सिद्धू पिछले दिनों से इलाके में अपनी पार्टी के लिए चल रहा प्रचार अभियान में जुटे थे।