आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (ISIS) में शामिल होने जा रहे तीन लड़कों को नागपुर एयरपोर्ट से महाराष्ट एटीएस ने गिरफ्तार लिया है। ये तीनों तेलंगाना के रहने वाले हैं, इसलिए उन्‍हें वहां की एटीएस को सौंप दिया गया है। दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में 9 नाबालिगों को ISIS से जुड़े होने के शक में गिरफ्तार किया गया था। इनमें से तीन लड़के हथियारों की ट्रेनिंग के लिए बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने की तैयारी में थे।

जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए तीनों लड़के हैदराबाद के हैं और फाइनल ईयर में पढ़ रहे हैं। ये लड़के इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर जाने के लिए नागपुर आए थे। हैदराबाद से नागपुर तक का सफर इन लोगों ने बस में तय किया था। खबर यह भी है कि इन तीन में दो लड़कों को खुफिया एजेंसियां अफगानिस्‍तान जाने वाले रास्‍ते पर पहले भी पकड़ चुकी हैं। इन लड़कों के परिवार ने गुरुवार को इनकी गुमशुदगी के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पिछले दिनों जयपुर से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मार्केटिंग मैनेजर सिराजुद्दीन को ISIS एजेंट होने के शक में गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में मुंबई से भी तीन लड़के लापता हो गए थे। इनमें से एक को पकड़ लिया गया है। ये तीनों आईएसआईएस में शामिल होने जा रहे थे।

Read Also:

PHOTOS: फिलिपींस तक पहुंचा गया ISIS, कैंप बनाकर आतंकियों को दे रहा ट्रेनिंग

पाकिस्‍तान: अमीर घरों की 6 महिलाएं अरेस्‍ट, ISIS आतंकियों को फंड-पत्‍न‍ियां मुहैया कराने का आरोप

J&K: 9 नाबालिग गिरफ्तार, ISIS के समर्थन में वॉट्सऐप ग्रुप चलाने और झंडे लहराने का आरोप