ओवैसी बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद और जय हिंद, कार्यकर्ताओं को दिया जय भीम-जय मीम का नारा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा,'हमें देशभक्त होने का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए। हमें किसी प्रूफ की जरूरत नहीं है। जो हमारी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं वे गद्दार हैं।

एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को लखनऊ यात्रा के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद और जय हिंद के नारे लगाए। इस दौरान ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर भाजपा के साथ हाथ मिलाने का आरोप लगाया। इस बयान के विरोधस्वरूप समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ओवैसी को काले झंडे दिखाए। उन्होंने ओवैसी वापस जाओ के नारे भी लगाए। लखनऊ में ओवैसी देवा शरीफ गए। वहीं बाराबंकी में हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर चादर चढ़ार्इ। लखनऊ में उन्होंने नदवातुल उलूम के मौलाना राबे हसन नदवी के साथ बंद कमरे में मुलाकात की। बाद में वे शिया मौलवी कल्बे जवाद से भी मिले
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा,’हमें देशभक्त होने का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए। हमें किसी प्रूफ की जरूरत नहीं है। जो हमारी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं वे गद्दार हैं। 1857 में आजादी तक इन लोगों का कोई अस्तित्व नहीं था जबकि हमने खून बहाया। हमें अंग्रेजों ने फांसी पर लटकाया। हमने कभी सजा माफ करने की याचना नहीं की। जय हिंद हिंदुस्तान जिंदाबाद हमने इस देश को अपने खून से सींचा है।’ अखिलेश यादव सरकार पर बरसते हुए ओवैसी ने कहा,’ सबको पता है कि सपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है। मोहन भागवत को छूट है लेकिन हम पर पाबंदी लगायी जा रही है। दरअसल सपा सरकार हमसे डरी हुई है। हाल ही में हुआ बीकापुर उपचुनाव उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के रूख का प्रतीक है। सपा कभी मुस्लिमों का हित नहीं सोचती।’
ओवैसी ने अपने कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा,’हमारे पास उतनी ताकत नहीं है लेकिन चुनावों के लिए तैयार हो जाओ। हमें अच्छी सीटें मिलेंगी। हमारा मुख्य नारा जय भीम-जय मीम’ होगा। एमआईएम 10 प्रतिशत लोगों से ही लड़ रही है क्योंकि 90 प्रतिशत लोग हमारे साथ हैं। मुजफ्फरनगर दंगों में केवल दो लोगों को जिम्म्ेदार ठहराया गया। मुझे लगता है कि राज्य सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। हमारी लड़ाई सपा और भाजपा से है।’