Rahul Gandhi Case: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा के प्रति ‘अयोग्य’ ठहराये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्त की गई है। गहलोत ने कहा,‘‘राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई … यह एक षड्यंत्र के द्वारा की गई है। गहलोत मंगलवार को बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राहुल गांधी की सफल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘भारत जोड़ो यात्रा से अचानक जलजला उत्पन्न हुआ … तो उनकी (भाजपा) ‘सोशल मीडिया आर्मी’ समझ गई कि अब हमारी चलने वाली नहीं है। षड्यंत्र करके इस मामले का फैसला हुआ और उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई। गहलोत ने कहा कि कोई नहीं जानता कि देश किस दिशा में जा रहा है और कहां जा रहा है। उन्होंने कहा, ’’जिस राहुल गांधी के पिता और दादी देश के लिए शहीद हो गए, उससे आप कैसा व्यवहार कर रहे हैं? उन्हें संसद में बोलने नहीं दे रहे।’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को सवाल किया कि जब राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराया गया था, तब कांग्रेस का कोई नामी वकील उनकी मदद के लिए आगे क्यों नहीं आया, जिसके कारण उन्हें संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया। ठाकुर ने ‘टाइम्स नेटवर्क इंडिया डिजिटल फेस्ट’ को संबोधित करते हुए गांधी को ‘बेलगाम’ और ‘आदतन अपराधी’ करार दिया जिनके खिलाफ शीर्ष अदालत द्वारा आगाह किए जाने के बाद भी विभिन्न अदालतों में मानहानि के सात मामले दर्ज हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने में न तो सरकार और न ही लोकसभा सचिवालय की कोई भूमिका है। ठाकुर ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून के अनुसार राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के एक मामले में दो साल कैद की सजा सुनाए जाने के साथ ही वह अयोग्य घोषित हो गए।
क्या कांग्रेस के भीतर कोई साजिश?
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस द्वारा राज्यसभा में भेजे गए किसी भी प्रतिष्ठित वकील से गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में कोई मदद क्यों नहीं मिल सकी। ठाकुर ने कहा, ‘‘क्या यह जानबूझकर किया गया था? क्या कांग्रेस के भीतर कोई साजिश है? हैरानी की बात है कि वकीलों की एक पूरी फौज एक घंटे के अंदर पवन खेड़ा के बचाव में आ गई। कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में अदालत का रुख क्यों नहीं किया? यह एक बड़ा सवाल है।’’ केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया, ‘‘ये कौन लोग हैं जिन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रची?’’ ठाकुर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में लिखित माफीनामा जारी करने के बाद भी राहुल गांधी समुदायों, लोगों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसे संगठनों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते रहे।