scorecardresearch

Rahul Gandhi Conviction: अरविंद केजरीवाल ने किया राहुल का समर्थन! बोले- गैर BJP नेताओं को खत्म करने की साजिश

Arvind Kejriwal ने ट्वीट कर कहा कि हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं।

Arvind Kejriwal, Rahul Gandhi, Hindi News,
Arvind Kejriwal ने कहा कि हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।

Rahul Gandhi Latest News: सूरत जिले की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है।

उन्होंने आगे कहा, “हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।”

राहुल गांधी ने क्या कहा

सजा के बाद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के शब्दों को ट्वीट कर कहा, “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।” राहुल गांधी को सजा पर उनकी बहन प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।”

राहुल गांधी की सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें ज़मानत मिल गई है। ये लोग पहले जज को बदलते गए, हमें अंदाज़ा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं। कानून के तहत ही हम लड़ेंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की सजा के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज न्यायपालिका पर दबाव है…राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं। ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी। लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज़ नहीं होता था। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा।

‘जैसा बीज बोएंगे वैसा ही पौधा निकलेगा’

राहुल गांधी की सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी की सांसद मिनाक्षी लेखी ने कहा कि जैसा बीज बोएंगे वैसा ही पौधा निकलेगा। उन्होंने कहा, “उस समय के पीएम मनमोहन सिंह जी और शरद यादव व अन्य ने मिलकर कानून में संशोधन किया था जिसमें 2 साल नहीं बल्कि 5 साल की अगर सज़ा हो तब संसद की सदस्यता खत्म होनी चाहिए और इन्होंने उस बिल को जनता के सामने फाड़ा था। आज मुझे वही दिन याद आ रहा है।”

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 12:29 IST
अपडेट