VIDEO: भारत लौटते ही जेटली के घर पहुंचे मोदी, गेट पर रिसीव करने के लिए खड़े थे अमित शाह
मोदी ने जेटली की पत्नी और बच्चों से बात की। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री जेटली के आवास पर करीब 20 से 25 मिनट तक रूके।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
जेटली का गत शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही जेटली के आवास पर पहुंच गए थे और पूर्व केंद्रीय मंत्री के पुत्र रोहन जेटली के साथ उन्होंने वहां प्रधानमंत्री की अगवानी की। मोदी का काफिला जब जेटली के आवास पर पहुंचा तो गृह मंत्री खुद गेट पर रिसीव करने के लिए खड़े नजर आए।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi arrives at the residence of late former Union Finance Minister #ArunJaitley to pay tributes to him and meet his family. #Delhi pic.twitter.com/DeZaxGz2Ke
— ANI (@ANI) August 27, 2019
मोदी ने जेटली की पत्नी और बच्चों से बात की। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री जेटली के आवास पर करीब 20 से 25 मिनट तक रूके। भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली का जब निधन हुआ तब मोदी तीन देशों के विदेश दौर पर थे। हालांकि उन्होंने जेटली की पत्नी और बेटे रोहन से शनिवार को फोन पर बात की थी।
मोदी ने बहरीन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘ मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं, जबकि मेरे प्रिय मित्र अरुण जेटली इस दुनिया में नहीं रहे। कुछ दिन पहले हमने हमारी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को खो दिया। आज मेरे प्रिय दोस्त अरुण हमें छोड़कर चले गए।’’ मोदी मंगलवार को सुबह ही भारत लौटे हैं। अरुण जेटली के पुत्र रोहन ने सोमवार को हरिद्वार जा कर गंगा नदी में पिता की अस्थियों का विसर्जन किया था।