सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, तीन आतंकी ढेर
सेना ने आज कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का एक प्रयास नाकाम कर दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया। कुपवाड़ा जिले में एक पखवाड़े में घुसपैठ की यह तीसरी कोशिश थी...
सेना ने आज कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का एक प्रयास नाकाम कर दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया। कुपवाड़ा जिले में एक पखवाड़े में घुसपैठ की यह तीसरी कोशिश थी।
सेना के एक अधिकारी ने बताया ‘‘सतर्क जवानों ने आज तड़के कुपवाड़ा जिले के तूतमार गली इलाके में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं।’’ उन्होंने बताया ‘‘जैसे ही आतंकियों ने नियंत्रण रेखा पार कर इस ओर कदम रखा, जवानों ने उन्हें ललकारा।’’
अधिकारी के अनुसार, गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए। दो सप्ताह में सेना ने घुसपैठ की यह तीसरी कोशिश नाकाम की है।
आतंकियों ने 25 मई को तंगधार में घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था। इस दौरान तीन जवान शहीद हुए थे और दो आतंकी मारे गए थे।
इस सप्ताह के शुरू में घुसपैठ की एक और कोशिश हुई थी जिसमें चार आतंकी और एक नागरिक की जान गई थी।