कश्मीर: 2017 में सेना ने मारे 190 आतंकी, हथियार उठा चुके बेटों से घर लौट आने की अपील कर रहे परिवारवाले
सेना द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के मद्देनजर अब आतंकियों के परिवार वाले हथियार उठा चुके अपने बेटों से घर वापस आने की अपील कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में सेना ने इस साल करीब 190 आतंकियों को मौत को घाट उतारा है। 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने ये बात कही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक संधू ने कहा है, ‘2017 में अभी तक हमने 190 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से 80 लोकल आतंकी थे तो वहीं 110 आतंकी विदेशी थे। इन 110 आतंकियों में से 66 को घुसपैठ करने के दौरान ढेर किया गया।’ इसके साथ ही संधू ने यह भी बताया कि 125-130 आतंकियों को कश्मीर घाटी के आतंरिक इलाकों में मारा गया है। उन्होंने कहा, ‘इस साल हमने करीब 125 से 130 आतंकियों को कश्मीर के आंतरिक इलाकों में ढेर किया है। इसके कारण स्थिति में असाधारण परिवर्तन देखने को मिला है।’ लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने बताया, ‘हमने इस साल सितंबर मध्य में हजीन में कई तरह के ऑपरेशन शुरू किए थे। इसके साथ ही हम रोज ही सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। कई इलाकों में स्पेशल फोर्सेज को भेज कर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
We have killed about 190 terrorists as on date, in 2017. Out of these 190, 80 are local terrorists and 110 foreign. Out of these 110, 66 terrorists were killed near the LC while infiltrating: General Officer Commanding (GOC) of 15 Corps Lt Gen J S Sandhu pic.twitter.com/EeTNfQq2DL
— ANI (@ANI) November 19, 2017
What we find this year is that we have killed approximately 125-130 terrorists in the hinterland of Kashmir Valley. This has resulted in a remarkable change in situation: General Officer Commanding (GOC) of 15 Corps Lt Gen J S Sandhu
— ANI (@ANI) November 19, 2017
We had launched several operations in #Hajin mid September onwards we were practically launching search ops on a daily basis, had inducted special forces into the area: GOC of 15 Corps Lt Gen J S Sandhu pic.twitter.com/yqBiroxVio
— ANI (@ANI) November 19, 2017
Based on specific information, joint operation was launched by CRPF, Army, J&K Police in which six terrorists were eliminated, all were foreign terrorists. Commend all agencies who worked to ensure success of the operation: GOC of 15 Corps Lt Gen J S Sandhu #Hajin pic.twitter.com/2sQxVvqiKX
— ANI (@ANI) November 19, 2017
सेना द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के मद्देनजर अब आतंकियों के परिवार वाले हथियार उठा चुके अपने बेटों से घर वापस आने की अपील कर रहे हैं। कश्मीर में आतंकवादियों के परिवारवाले लगातार ही अपने बेटों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में वापस आने की गुहार लगा रहे हैं। फुटबॉलर माजिद खान द्वारा अपनी मां की अपील स्वीकार करते हुए हथियार छोड़ने के फैसले के बाद अब एक और मां सामने आई है, जो अपने बेटे से घर लौटने की गुहार लगा रही है। पुलवामा जिले की जवाहरा बेगम ने आतंकवादी गुटों से अपने बेटे मंजूर को छोड़ने की अपील की है।
कश्मीर में एक और मां ने अपने बेटे से घर आने की गुजारिश की pic.twitter.com/8fuSguZeZZ
— NDTV Videos (@ndtvvideos) November 19, 2017
जवाहरा बेगम का कहना है, ‘अगर मेरा बेटा किसी गुट से जुड़ गया है तो अल्लाह के वास्ते उसे वापस लौटने दो। मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं। मेरे पास कोई दूसरा सहारा नहीं है।’ कहा जा रहा है कि 20 साल का मंजूर कुछ दिनों पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है, लेकिन फुटबॉलर माजिद खान के मामले के बाद अब मंजूर के परिवारवालों के मन में भी उम्मीदें जाग गई हैं। लश्कर-ए-तैयबा का कहना है कि उसने माजिद की मां की अपील के बाद उसे घर जाने दिया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App