पीएम नरेंद्र मोदी ने NBC एंकर को कहा- ट्विटर पर देखी तुम्हारी तस्वीर, एंकर ने पूछा- क्या आप ट्विटर पर हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति पुतीन के होम टाउन में थे।

यूएस के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल NBC news की एंकर मेगिन केली जरूर यह सोच रही होंगी कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए था। दरअसल मेगिन केली उस वक्त चर्चाओं में आ गई जब उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पूछा कि क्या मोदी ट्विटर पर हैं? ट्विटर पर पीएम मोदी दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पॉलिटिकल लीडर और भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली शख्सियत हैं। 46 साल की मेगिन केली ने सेंट पिटर्सबर्ग में डिनर पार्टी के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के साथ मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने एंकर से कहा, “मैने तु्म्हारी तस्वीर ट्विटर पर देखी है। छाता लिए हुए।” इसपर न्यूज एंकर काफी खुश हुई और पीएम मोदी से पूछ बैठी कि क्या वो ट्विटर पर हैं।
Things are looking up in St. Petersburg – the rain stopped…& I will interview President Putin on Friday. pic.twitter.com/3MJ3IoIhlH
— Megyn Kelly (@megynkelly) June 1, 2017
केली ने अपने नए शो को लॉन्च किया है इसमें वह रुस के राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू ले रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर इस विदेशी रिपोर्टर के इस सवाल को लेकर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। इस टीवी इंटरव्यू से पहले मेगिन केली ने दुनिया के इन दो बड़े नेताओं का गर्मजोशी से हाथ मिलाकर स्वागत किया था। इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने केली की तस्वीर ट्विटर पर देखी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति पुतीन के होम टाउन में थे।
EXCLUSIVE: NBC News' @megynkelly joins Vladimir Putin and Narendra Modi ahead of tomorrow's International Economic Forum in Russia. pic.twitter.com/L12ahtuTDO
— NBC News (@NBCNews) June 1, 2017
ड्रेस को लेकर भी हुईं ट्रोल:
इतना ही नहीं, न्यूज एंकर को अपनी ड्रेस को लेकर भी आलोचना का समाना करना पड़ रहा है। केली इंटरव्यू के दौरान नीले रंग के वेलवेच ड्रेस पहनकर आई थीं, जोकि ऑफ शॉल्डर थी। केली ने इस इंटरव्यू की एक तस्वीर ट्वीट भी की। एक यूजर ने इस ड्रेस पर आपत्ति जताते हुए लिखा कि ऐसा लगता है मानों केली किसी टिंडर डेट पर आई हों।
WTF? Possible historic interview of Putin & Megan Kelly looks like she is on a Tinder date https://t.co/ICCTGPiN0C
— FastpitchOhioMom (@ohioMom10) June 2, 2017
देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Dear @megynkelly here is ur twitter profile vs @narendramodi sir profile,still u ask that r u on twitter. Wats d population f ur country btw pic.twitter.com/bFcanO6iLP
— Kumar Amritansh (@Banarasi_Hindu) June 2, 2017
Dear self-obsessed Americans,yes @narendramodi is on Twitter and has more than 30 Million followers.
— Rohit (@guptarohit93) June 2, 2017
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।