एंटीलिया केसः जहां मिली थी मनसुख हीरेन की लाश, वहीं पाया गया एक और शव
एएनआई के मुताबिक, मृतक की पहचान 48 वर्षीय शेख सलीम अब्दुल के रूप में हुई है। वह मुंब्रा के रेतीबंदर का रहने वाला था। हालांकि, पुलिस यह नहीं बता रही है कि उसकी मौत का एंटीलिया या मनसुख मामले से कोई लेनादेना है कि नहीं।

एंटीलिया मामला लगातार नई शक्ल लेता जा रहा है। सचिन वाजे की गिरफ्तारी और मुंबई कमिश्नर परमबीर के नपने के बाद इस मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिस को उसी जगह से एक और लाश मिली है, जहां से मनसुख हीरेन का शव बरामद किया गया था। एएनआई के मुताबिक, मृतक की पहचान 48 वर्षीय शेख सलीम अब्दुल के रूप में हुई है। वह मुंब्रा के रेतीबंदर का रहने वाला था। हालांकि, पुलिस यह नहीं बता रही है कि उसकी मौत का एंटीलिया या मनसुख मामले से कोई लेनादेना है कि नहीं।
उधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट उस जगह पर लेकर गई, जहां पिछले महीने विस्फोटकों से भरी एक कार मिली थी। एनआईए ने मामले की जांच के लिए घटना को रिक्रिएट किया। एक अधिकारी ने बताया कि वाजे को शुक्रवार रात ले जाया गया। उससे सफेद कुर्ता पहनकर कुछ देर वहां टहलने को कहा गया।
Maharashtra: A body has been found at the location in Reti Bunder, Mumbra where Mansukh Hiran's body was found a few days back. More detail awaited. pic.twitter.com/g8DxFxpN1m
— ANI (@ANI) March 20, 2021
#UPDATE Maharashtra: The body has been identified to be that of a 48-year-old man, Shaikh Saleem Abdul – resident of Retibunder, Mumbra. The body has been handed over to Police officials.
— ANI (@ANI) March 20, 2021
एनआईए को शक है कि घटनास्थल कार्माइकल रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में सफेद कुर्ता पहने जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है, वह वाजे है, लेकिन अभी इस बात की पुष्ट नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा कि अंबानी के घर के पास जिस जगह पर एसयूवी मिली थी, वहां सड़क पर कुछ समय के लिए अवरोधक लगाए गए। जांच के तहत घटनाक्रम को नाटकीय रूप से दोहराया गया। तकरीबन 30 मिनट तक सीन रिक्रिएट किया गया। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया था। पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया गया।
ध्यान रहे कि अंबानी के घर के निकट एक स्कॉर्पियो कार 25 फरवरी को खड़ी मिली थी। इसमें जिलेटिन की छड़ें थीं। गाड़ी में धमकी भरा एक पत्र भी था। एनआईए ने गत शनिवार को इस मामले में वाजे को गिरफ्तार किया था। उसे बाद में निलंबित कर दिया गया। मुंबई कमिश्नर परमबीर सिंह को भी इसी मामले में ट्रांसफऱ करके डीजी होमगार्ड्स बनाया गया है। वाजे ठाणे के कारोबारी मनसुख हीरेन की हत्या के मामले में भी जांच के दायरे में हैं।
मुंबई पुलिस की थ्यौरी के मुताबिक, स्कॉर्पियो मनसुख हीरेन के पास ही थी। वह कार इंटीरियर का काम करता था। इस मामले में मनसुख ही पत्नी ने भी आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या की गई। जबकि मनसुख के बेटे का कहना है कि उसके पिता तैराक थे। वह पानी में कूदकर जान कैेसे दे सकते हैं। पुलिस को जब मनसुख की लाश मिली थी तब उनके मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था। उनके हाथ-पैर भी बांधे गए थे। एनआईए को शक है कि वाजे के पास इससे जुड़ी अहम जानकारियां हैं। वह कुछ और लोगों के साथ मिलकर सारी वारदात को अंजाम दे रहा था।