इसके बाद इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आज कहा कि प्रवासी भारतीय गगन विधु ने फेसबुक पर लिखा, अन्ना हजारे को मारने का समय आ गया है। मैं अगला नाथूराम गोडसे होउंगा।
महात्मा फुले चौक थाने के निरीक्षक डी एम कटके ने आज बताया कि कल्याण निवासी हजारे समर्थक अशोक गौतम को भी उनके एकाउंट पर पिछले तीन सप्ताह से हजारे को नुकसान पहुंचाने के संदेश मिल रहे हैं। गौतम ने कल रात शिकायत दर्ज करायी। कटके ने बताया कि कनाडा के दो प्रवासी भारतीय गगन विधु और उसके मित्र नील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506:2: और आईटी कानून की धारा 66 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
विधु ने जहां धमकी भरा संदेश पोस्ट किया, दूसरे ने उसका समर्थन किया। हजारे का महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेवाग्राम में नौ मार्च को अपने समर्थकों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है, जहां उनके द्वारा वहां से दिल्ली के रामलीला मैदान तक भूमि विधेयक के खिलाफ मार्च की तिथि घोषित किये जाने की उम्मीद है।
हजारे ने इससे पहले घोषणा की थी कि किसान विरोधी कदम के खिलाफ 1100 किलोमीटर लंबी पदयात्रा तीन महीने में पूरी होगी। धमकी भरा संदेश 24 फरवरी को पोस्ट किया गया था जब हजारे ने विवादास्पद अध्यादेश के खिलाफ दो दिवसीय आंदोलन शुरू किया था। उस समय संसद का बजट सत्र चल रहा था।