scorecardresearch

थाईलैंड के दौरे, पत्नी के साथ अक्सर मारपीट… अमृतपाल को लेकर जांच एजेंसियों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

अमृतपाल अपनी पत्नी किरणदीप कौर को बंधक बनाकर रखता था और उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी।

Amritpal Singh
अमृतपाल सिंह (ANI Image)

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है। उसकी तलाश में कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो जाता है पुलिस को उसकी लोकेशन हरियाणा में मिली थी। पुलिस की जांच में अब एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। अमृतपाल को लेकर खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि वह अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था। इतना ही नहीं वह कई अन्य महिलाओं के साथ भी संपर्क में था।

कई बार किया थाईलैंड का दौरा

खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल सिख सिद्धांतों का पालन किए बिना दुबई में एक शानदार जिंदगी जी रहा था। वह अमृतधारी सिख नहीं था। जांच एजेंसियों के मुताबिक अमृतपाल सिंह ने कई बार थाईलैंड का दौरा किया था। एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या अमृतपाल वेश्यावृत्ति में लिप्त था या उसकी थाईलैंड में कोई गर्लफ्रैंड थी। एजेंसी इस बात की जांच भी कर रही है कि क्या अमृतपाल की थाईलैंड में कोई दूसरी पत्नी भी थी।

पत्नी को बनाकर रखा था बंधक

अमृतपाल ने अपने संगठन में महिलाओं को कोई भूमिका नहीं दी थी। इतना ही नहीं दीप सिद्धू की गर्लफ्रैंड रीना रॉय को दीप सिद्धू के साथ अमृतपाल के संबंध को लेकर भी बात करने की इजाजत नहीं थी। अमृतपाल अपनी पत्नी किरणदीप कौर को बंधक बनाकर रखता था और उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। जांच एजेंसियां ​​अमृतपाल सिंह के संगठन को लेकर भी सवाल उठा रही है। एजेंसियों का कहना है कि अगर यह वास्तव में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई थी तो कोई महिला आगे क्यों नहीं आई। एजेंसियों का मानना है कि किसी भी परिवार में महिलाएं नशीली दवाओं के खतरे की सबसे बड़ी पीड़ित हैं।

हरियाणा में मिली थी आखिरी लोकेशन

पुलिस को अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मिली थी। यहां अमृतपाल और उसका साथी पप्पलप्रीत सिंह 19 मार्च की रात बलजीत कौर के पास पहुंचे थे। पुलिस ने बलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में भी इसका खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने कहना है कि कौर बहुत ही कट्टरपंथी मानसिकता की है। वह अमृतपाल सिंह के सहयोगी पप्पलप्रीत को दो साल से अधिक समय से जानती थी।जांच एजेंसियों को कौर के फोन और सोशल मीडिया हैंडल से पता चला कि वह “रेडिकल लिटरेचर” का कोर्स कर रही थी।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 14:45 IST
अपडेट