Amritpal Singh Update: खालिस्तान समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह अभी तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है। इस बीच संगरूर से लोकसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के चीफ सिमरनजीत सिंह मान ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि अमृतपाल सिंह को सरेंडर नहीं करना चाहिए, बल्कि पाकिस्तान भाग जाना चाहिए। सिमरनजीत सिंह ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि उसे सरेंडर नहीं करना चाहिए, उसे रावी क्रॉस करके पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
सिमरनजीत सिंह इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “हम 1984 में भी पाकिस्तान गए थे, क्या हम नहीं गए थे?”
उन्होंने आगे कहा कि अमृतपाल सिंह का पाकिस्तान भागना “सिख इतिहास उचित ठहराया जाएगा” है क्योंकि उसकी जिंदगी जीवन खतरे में है और सरकार “हम पर अत्याचार कर रही है”।
सिमरनजीत सिंह का यह बयान इंटेलीजेंस के उस इनपुट के बीच आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अमृतपाल सिंह बैसाखी के मौके पर गोल्डन टेंपल में अकाल तख्त के सामने, बटिंडा में तख्त दमदमा साहिब या फिर आनंदपुर साहिब में तख्त श्री केशवगढ़ साहिब में सरेंडर कर सकता है।
पंजाब पुलिस खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की 18 मार्च से ही तलाश कर रही है। खबर है कि अमृतपाल बचने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में शेल्टर ले चुका है। हाल ही में उसने एक वीडियो भी रिलीज कर सिखों को जुटाने की कोशिश की है। एक मीडिया संस्थान ने यह दावा किया है कि अमृतपाल सिंह का ये वीडियो यूपी में शूट किया है औऱ फिर यूके के हैंड्ल्स के जरिए सर्कुलेट किया गया है।