scorecardresearch

Amritpal Singh Update: पप्पलप्रीत सिंह के साथ बाइक से भागा था अमृतपाल, जांच में हुए कई नए खुलासे

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस पिछले 5 दिन से छापेमारी कर रही है।

Amritpal Singh
अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

अमृतपाल की तलाश में पंजाब से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक तलाश जारी है। पंजाब पुलिस कई शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है लेकिन अमृतपाल का कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच जांच में सामने आया है कि अमृतपाल ने अपना हुलिया भी बदल लिया है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि वह पाकिस्तान या नेपाल के रास्ते फरार हो सकता है। सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी बीच खुलासा हुआ है कि अमृतपाल बाइक पर जिसके साथ भागा था उसकी पहचान पप्पलप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पप्पलप्रीत के आईएसआई से भी संबंध बताए जा रहे हैं।

पप्पलप्रीत सिंह के आईएसआई से संबंध

सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस से बचने के लिए पप्पलप्रीत सिंह के साथ बाइक से भागा था। उसे बाइक से भगाने में पप्पलप्रीत सिंह ने मदद की थी। आईएसआई से संबंध रखने वाले पप्पलप्रीत सिंह की ही अभी तक मुख्य भूमिका सामने आई है। पुलिस की टीमें इसकी भी तलाश कर रही हैं।

पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें पप्पलप्रीत की बाइक के पीछे अमृतपाल बैठकर जाता दिखाई दे रहा है। जालंधर के एक गांव के पास गुरुद्वारे के ग्रंथी के घर भी अमृतपाल गया था। वहां उसने कपड़े भी बदले थे। ग्रंथी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे को देखने लड़की वाले आने वाले थे। इससे पहले अमृतपाल वहां हथियारों के साथ पहुंचा। उसने वहां खाना भी खाया और कपड़े भी बदले। ग्रंथी ने बताया कि उके साथ चार लड़के भी मौजूद थे। उन्होंने परिवार वालों को हथियार के बल पर धमकाया। उसने बताया कि इस दौरान अमृतपाल ने किसी को फोन पर वहां बुलाया था।

पंजाब कांग्रेस ने साधा निशाना

पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल के फरार होने पर पंजाब कांग्रेस ने निशाना साधा है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजे ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे हुआ फरार? यानी अमृतपाल को योजना की जानकारी थी। मुझे पंजाब और केंद्र सरकार दोनों की मंशा पर शक है। इसके पीछे कोई साजिश है। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 10:51 IST
अपडेट