जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर #jnuviolence और #JNUattack ट्रेंड कर रहा है। और इसी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुराना बयान ”टुकड़े-टुकड़े गैंग को दंड देने का वक्त आ गया है’ भी तेजी से शेयर हो रहा है। टि्वटर यूजर खुर्शीद अहमद @KhursheedAhmedA ने अखबार में छपे अमित शाह के पुराने बयान को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, “क्या गृहमंत्री अमित शाह अपने पद पर बने रहने के लायक हैं? जेएनयू में इस अशांति के लिए वे पूरी तरह से जिम्मेदार है।”
अमित शाह ने विपक्ष पर नागरिकता कानून पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा था, “जनता को गुमराह कर दिल्ली का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। अब टुकड़े-टुकड़े गैंग को सजा देने का वक्त आ गया है। दिल्लीवासियों को उन्हें सजा देनी चाहिए।” उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने भ्रम फैलाया है।
जेएनयू में हुई हिंसा की घटना के लिए अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं। एचआरडी मंत्रालय ने इसकी निंदा की है। वामपंथी संगठनों ने इसके पीछे एबीवीपी का हाथ बताया है तो एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों को। वहीं विपक्ष ने इस घटना को लेकर मोदी सरकार पर चौतरफा हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “नकाबपोशों द्वारा जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर किया गया क्रूर हमला जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, चौंकाने वाला है। हमारे राष्ट्र में फासीवादी हमारे बहादुर छात्रों की आवाज से डरते हैं। जेएनयू की हिंसा उसी डर का प्रतिबिंब है।”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “JNU में जिस तरह नक़ाबपोश अपराधियों ने छात्रों और अध्यापकों पर हिंसक हमला किया है वो बेहद निंदनीय है। इस विषय में तत्काल उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच होनी चाहिए।” सोशल मीडिया यूजर प्रशांत भारत यादव @prashant_bharat ने लिखा, “JNU के अंदर संघी नकाबपोश और बाहर संघी सफेदपोश- पूरे देश में तांडव मचाए हैं! अंदर सजग छात्रों से भय और बाहर देश के नागरिकों से ही भय! चलते दिमाग से भय! बोलते लबों से भय! जगाते नज़्मों से भय!”
भूपेंद्र गोयल ने @Bhupend50132477 ने ट्वीट किया, “युद्ध के समय भी एंबुलेंस पर हमला नहीं किया जाता। लेकिन जेएनयू के घायलों के लिए कैंपस पहुँची एंबुलेंस पर हमला हुआ। इतनी नफ़रत? कहां जाओगे इतनी नफऱत लेकर? कैसे जी पाओगे इतनी नफऱत लेकर?”
जेएनयू से जुड़ी हर पल की अपडेट यहां पढ़ें
नकाबपोशों का कोहराम: JNU पहुंचे डॉक्टरों और नर्सों को भी नहीं बख्शा, एम्बुलेंस तक पर हमला