Delhi AIIMS News: देश का सबसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) इन दिनों विवादों में दिखाई दे रहा है। इसके विवाद की वजह है मेस में खाने की क्वालिटी, जिसको लेकर एम्स के के रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं, मेस की हालत बेहद खराब दिखाई दे रही है। इसकी गवाही हॉस्टल मेस के कई फोटोज दे रहे हैं। मेस में ना तो साफ सफाई दिखती है और ना ही फ्रेश सब्जी।
इस मामले को लेकर डॉ। विनय कुमार ने ट्वीट किया हैं। उन्होंने लिखा- एम्स का खाना इतना निम्न और गंदा है कि खाने का मन ना करे ,पर ड्यूटी और काम के प्रेशर में हम सब यही दूषित खाना, खाने को मजबूर है, जब हमने आवाज उठाई और एफएसएसएआई के अधिकारीयो के निरीक्षण के बाद मेस बंद करवा दी, तो 1 घंटे में मेस खुलवा कर हमारे खिलाफ ही कार्रवाई की बात कह दी।
डॉ. विनय कुमार ने Tweet कर दी जानकारी
डॉ. विनय कुमार ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा- अच्छा – शुद्ध खाना, हमारा अधिकार है और हम इसके लिए पे करते है, तो खराब अशुद्ध खाना जब मिलेगा, आवाज तो उठाएंगे ही। हमें डराओ मत की एम्स में रह नहीं पाओगे। किसकी मिली भगत है की मेस का मालिक कुछ भी बोल देता है। पता है पर डर से बोले कौन? हम बोलेंगे, चुप करा पाओ तो करा लो।
पूरे मामले को AIIMS के Director को कराया गया अवगत
दरअसल, शिकायत के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मेस में अनियमितताओं और सफाई नहीं होने की वजह से एम्स के एक छात्रावास मेस को बंद करा दिया था। वहीं, एम्स प्रशासन ने बिना जांच के सभी अनियमितताओं की अनदेखी करते हुए 1 घंटे के अंदर मेस को फिर से खुलवा दिया है।
रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने Randeep Guleria को लिखा पत्र
वहीं, इस मामले में रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया है कि 10 अगस्त को एफएसएसएआई की टीम को निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों में कीड़े मिले थे। आगे अपने पत्र में आरडीए ने कहा, “तब सभी लोगों ने तर्क दिया था कि अगर ये गड़बड़ी जारी रही तो ये हेल्थ के लिए बहुत बड़ी तबाही मचा सकती है।”
AIIMS के डॉक्टरों के आरोप क्या है, जानिए
बता दें कि एम्स के डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल के मेस में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। साथ ही खाने की क्वालिटी बहुत खराब है। मेस में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है। मेस की कई फोटोज सामने आई हैं, जिनमें सड़ी हुई सब्जियां दिखाई दे रही हैं। मेस में कई जगहों पर कीड़े रेंगते पाये गए हैं।