Anil Antony Resign from Congress: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके अंटोनी (former Kerala Chief Minister A K Antony) के बेटे अनिल एंटनी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि अनिल एंटनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बीबीसी की डाक्यूमेंट्री का विरोध किया था। उनका आरोप है कि पार्टी ने उनसे डाक्यूमेंट्री के विरोध वाले ट्वीट को हटाने के लिए कहा था। बता दें कि अनिल अंटोनी ने कहा था कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के विचारों से देश की संप्रभुता को खतरा है।
मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है- अनिल एंटनी
अनिल अंटोनी ने पार्टी नेतृत्व को भेजे अपने त्याग पत्र की एक प्रति साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा, “मैंने कांग्रेस (congress) में अपनी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया है। बोलने की आज़ादी के लिए लड़ने वालों द्वारा ट्वीट को वापस लेने के लिए असहिष्णु कॉल (Intolerant calls) किया गया और मैंने मना कर दिया। ज़िंदगी चलती रहती है।”
डॉक्यूमेंट्री का विरोध करते हुए अनिल के अंटोनी ने मंगलवार को कहा था कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के विचारों को भारतीय संस्थानों पर रखना देश की संप्रभुता को कमजोर करेगा। अनिल अंटोनी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब केरल कांग्रेस के विभिन्न विंगों ने घोषणा की थी कि 2002 के गुजरात दंगों (2002 Gujarat riots) पर विवादास्पद डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पूरे राज्य में किया जाएगा।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के विचारों का समर्थन ठीक नहीं
एक ट्वीट में अनिल अंटोनी ने कहा कि भाजपा (BJP) के साथ बड़े मतभेदों के बावजूद जो लोग ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर और ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव जैक स्ट्रॉ (former UK foreign secretary Jack Straw) के विचारों का समर्थन करते हैं और रखते हैं, वह भारतीय संस्थानों के लिए खतरनाक मिसाल कायम कर रहे हैं। अनिल अंटोनी ने ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव जैक स्ट्रॉ को “इराक युद्ध के पीछे मस्तिष्क” (2003 में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल) की संज्ञा दी।
जेएनयू में हुआ ड्रामा
बता दें कि मंगलवार रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के छात्र संघ द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डाक्यूमेंट्री को कॉलेज कैंपस में दिखाया जाना था। लेकिन प्रसारण से आधे घंटे पहले कैंपस की बिजली काट दी गई। बता दें कि यूट्यूब और ट्विटर पर से सरकार के आदेश के बाद डाक्यूमेंट्री को हटा दिया गया है। इसको लेकर कैंपस में खूब ड्रामा हुआ।